17 वर्षीय लड़की को एडमिशन देने के लिए लाइन लगा कर खड़े हैं 100 से ज्यादा कॉलेज, करोड़ों रुपए की मिलेगी स्कॉलरशिप

By राहुल मिश्रा | Published: May 5, 2018 11:33 AM2018-05-05T11:33:40+5:302018-05-05T11:33:40+5:30

लड़की को एडमिशन देने के लिए अमरीका के 100 से अधिक नामचीन कॉलेज और विश्वविद्यालय ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं

usa girl jasmine harrison get admission letter from113 top colleges and offer 45 lacs dollars scholarship | 17 वर्षीय लड़की को एडमिशन देने के लिए लाइन लगा कर खड़े हैं 100 से ज्यादा कॉलेज, करोड़ों रुपए की मिलेगी स्कॉलरशिप

usa girl jasmine harrison

हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वो अपनी पढाई किसी बड़े और मशहूर विश्वविद्यालय से पूरी करें लेकिन हम सभी जानते हैं कि ऐसा करना इतना आसान नहीं होता, इस सपने को पूरा करने के लिए छात्र-छात्राओं को जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। ऐसा ही सपना एक लड़की का पूरा होने जा रहा है जिसकी कहानी जानकर ऐसा सपना देखने वाले विद्यार्थी उससे इर्ष्या कर सकते हैं। दरअसल इस लड़की को एडमिशन देने के लिए अमरीका के 100 से अधिक नामचीन कॉलेज और विश्वविद्यालय ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार Jasmine Harrison (17 साल ) नाम की यह लड़की अमेरिका के नॉथ कैरोलाइना स्‍टेट की रहने वाली है जिसे इस वक्त अपनी खुशी संभाली नहीं जा रही है। जैसमिन ने बायोलॉजी के अपने डिग्री कोर्स के लिए जैसमिन ने एप्‍लाई कर रखा था। उसकी स्‍कूल परफॉर्मेंस और ओवरऑल मेरिट इतनी शानदार थी कि यूएस के 113 कॉलेज उसे अपने यहां एडमीशन देने को तैयार बैठे हैं। 

नतीजन Jasmine को हर कॉलेज की ओर से एडमीशन लेटर पहुंच चुका है। यही नहीं, हैरानी की बात यह भी है कि जैसमिन को अपनी पढाई के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि उन्हें अपनी हाई मेरिट के आधार पर कुल 4.5 मिलियन डॉलर यानि करीब 30 करोड़ रुपए की स्‍कॉलरशिप ऑफर हुई है। फिलहाल अपने नए कॉलेज में जैसमिन बायोलॉजी में डिग्री हासिल करेंगी और उसके बाद वो NICU यानि बच्चों के आईसीयू में नर्स बनना चाहती हैं।

हालांकि Jasmine ने प्रवेश के लिए बैनेट कॉलेज को चुना है। यहां से वो बायोलॉजी में डिग्री हासिल करेंगी और उसके बाद वो NICU यानि बच्‍चो के आईसीयू में नर्स बनना चाहती हैं। बैनेट कॉलेज का कहना है कि कॉलेज मैनेजमेंट Jasmine जैसी होनहार छात्रा के आने से खुश है। यहां उन्हें वह महज नौ हजार रुपये में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं, क्योंकि कोर्स के लिए तो उन्हें 30 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिल रही है। 

जैसमिन ने नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में हाईस्कूल डिग्री हासिल किया है। हाईस्कूल में पास होने के साथ उसे परफैक्ट 4.0 (GPA) ग्रेड प्वाइंट एवरेज मिले। ये अपने आप में एक अचीवमेंट है। GPA अमेरिका में स्टूडेंट की परफॉर्मेंस मापने का ग्रेड सिस्टम है। ये एक तरह के नंबर है, जो स्टूडेंट की ग्रेड्स से निकाले जाते हैं। GPA 0.0 से 4.0 तक होता है। 4.0 GPA का मतलब होता है 90 से 100% के बीच आना।

Web Title: usa girl jasmine harrison get admission letter from113 top colleges and offer 45 lacs dollars scholarship

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे