अमेरिका के एक स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार; टिक टॉक पर हिंसक वीडियो की वजह से पूरे देश में एलर्ट पर हैं शिक्षण संस्थाएं 

By आजाद खान | Updated: December 18, 2021 16:27 IST2021-12-18T16:26:25+5:302021-12-18T16:27:29+5:30

टिक टॉक की ओर से बताया गया कि "वह इस तरह के वीडियो की जांच कर रहा है, जिनमें छात्र स्कूल में बंदूक ले जाकर इसका शूट करते हैं और कभी-कभी सच में गोलीबारी कर देते हैं।"

us news student carrying gun in backpack arrested in a TikTok school shooting threat video | अमेरिका के एक स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार; टिक टॉक पर हिंसक वीडियो की वजह से पूरे देश में एलर्ट पर हैं शिक्षण संस्थाएं 

अमेरिका के एक स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार; टिक टॉक पर हिंसक वीडियो की वजह से पूरे देश में एलर्ट पर हैं शिक्षण संस्थाएं 

Highlightsछात्र के बैग में बंदूक के साथ कारतूस भी मिले।नाबालिग होने से उसकी पहचान नहीं बताई गई।अमेरिका में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं।

जरा हटके: अमेरिका के यूटा के साल्ट लेक सिटी में शुक्रवार को एक छात्र बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। इसका पता चलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह टिक टॉक में सक्रिय रहता है और उसी से प्रेरित लगता है। पुलिस के मुताबिक उसे ईस्ट हाई स्कूल के एक छात्र के बंदूक ले जाने की सूचना मिली थी। स्कूल पहुंचते ही उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके बैग में बंदूक के साथ कारतूस भी मिले।

अन्य छात्रों के माता-पिता को दी गई है सूचना

छात्र को साल्ट लेक सिटी डिटेंशन सेंटर ले जाया गया, जहां उसको जज के सामने पेश किया जाएगा। फिलहाल उसकी पहचान नहीं बताई गई है। छात्र की इस हरकत से स्कूल प्रशासन परेशान है। उन्होंने अन्य छात्रों के माता-पिता को को भी इसके संभावित खतरे के बारे में सूचना देकर सतर्क कर दिया।

पूरे अमेरिका में हैं स्कूल अलर्ट पर

सूचना के बाद शुक्रवार को पूरे अमेरिका में स्कूल अलर्ट पर हैं, हालांकि अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल कोई वारदात हुई नहीं है, लेकिन इस तरह की घटनाएं पहले जरूर हुई हैं। इसकी वजह से कुछ स्कूलों ने माता-पिता को चेतावनी भेजी और सुरक्षा बढ़ा दी। कई जिलों ने भी डे-क्लासेज रद्द कर दीं।

टिक टॉक ने जारी किया बयान

इस बारे में टिक टॉक की ओर से बताया गया कि "वह इस तरह के वीडियो की जांच कर रहा है, जिनमें छात्र स्कूल में बंदूक ले जाकर इसका शूट करते हैं और कभी-कभी सच में गोलीबारी कर देते हैं।" उन्होंने कहा, "अगर हमें अपने मंच पर हिंसा को बढ़ावा देते हुए मिला तो वे वे इसे हटा देंगे और कानून एजेंसियों को रिपोर्ट करेंगे।" 

Web Title: us news student carrying gun in backpack arrested in a TikTok school shooting threat video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे