वाराणसी: टमाटर की बढ़ती कीमतों और लूट से बचाने के लिए सब्जी विक्रेता ने दुकान पर लगाया बाउंसर, घटना का वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: July 9, 2023 18:37 IST2023-07-09T18:31:57+5:302023-07-09T18:37:31+5:30

अपनी दुकाने के बाहर बाउंसर लगाने वाले दुकानदार का कहना है कि "मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है क्योंकि टमाटर की कीमत बहुत अधिक हो गई है। लोग हिंसा कर रहे हैं और यहां तक ​​कि टमाटर भी लूट रहे हैं।"

up varanasi vegetable seller appoints 2 bouncers to protect tomatoes loot video | वाराणसी: टमाटर की बढ़ती कीमतों और लूट से बचाने के लिए सब्जी विक्रेता ने दुकान पर लगाया बाउंसर, घटना का वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsटमाटर की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर और लूट न हो इसलिए एक दुकानदार ने यह काम किया है। दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर दो बाउंसर को लगा रखा है। ये बाउंसर दुकान के बाहर खड़ा होकर टमाटर की सुरक्षा कर रहे है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। यहां पर टमाटर की लूट को लोगों से बचाने के लिए दो बाउंसरों को लगाया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो बाउंसरों को एक दुकान के बाहर खड़ा होते हुए देखा गया है। 

दुकान के सामने बाउंसर खड़े होकर लोगों को टमाटर छुने से रोक रहे है और उसकी लूट न हो जाए इसलिए उसकी सुरक्षा कर रहे है। बता दें पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। केवल टमाटर ही नहीं हरा मीर्च और अन्य सब्जियों के दाम में भी इजाफा हुआ है। 

क्या दिखा वीडियो में 

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि यूपी के वाराणसी में एक दुकान के बाहर दो बाउंसरों को लगाया गया है। दुकान के दोनों साइड बाउंसर खड़े है और टमाटर की रक्षा कर रहे है। इस बीच एक शख्स को दुकान में आते हुए देखा गया है जो टमाटर को छुना चाहता है। 


ऐसे में वहां खड़े दोनों बाउंसरों में से एक बाउंसर शख्स को टमाटर छुने से रोकता है और वह शख्स रूक भी जाता है। इस घटना को वहां मौजूद अन्य लोग भी देख रहे है और बाउंसर वाले दुकान के सामने लोगों की काफी भीड़ भी लगी है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना यूपी के वाराणसी की है जहां अजय फौजी नामक एक सब्जी विक्रेता ने अपने दुकान में दो बाउंसर लगा रखे हैं। बता दें कि टमाटर की कीमतें 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के कारण हिंसा और टमाटर की चोरी की घटनाओं से चिंतित फौजी ने अपनी दुकान की सुरक्षा करने और अपनी दुकान पर किसी भी तरह के झगड़े को रोकने के लिए दो बाउंसरों को काम पर लगा रखा है। 

बाउंसरों को रखने का प्राथमिक उद्देश्य यह है कि फौजी के दुकान पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहे और ग्राहकों के साथ किसी किस्म की बहस न हो।

दुकानदार ने क्या कहा

ऐसे में पीटीआई से बात करते हुए फौजी ने बताया कि "मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है क्योंकि टमाटर की कीमत बहुत अधिक हो गई है। लोग हिंसा कर रहे हैं और यहां तक ​​कि टमाटर भी लूट रहे हैं।" फौजी ने आगे कहा है कि "चूंकि हमारे पास दुकान में टमाटर हैं, हम कोई बहस नहीं चाहते हैं, इसलिए हमने यहां बाउंसर रखे हैं। टमाटर 160 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रहे हैं। लोग 50 या 100 ग्राम खरीद रहे हैं।" 

Web Title: up varanasi vegetable seller appoints 2 bouncers to protect tomatoes loot video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे