योगी सरकार से नाराज हुए 'राम'; मोमबत्ती जलाकर रामलीला के मंच पर किया प्रदर्शन, वीडियो वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: October 12, 2021 14:10 IST2021-10-12T13:47:28+5:302021-10-12T14:10:04+5:30
कलाकार ने योगी सरकार से गुजारिश करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जल्दी ही बिजली की सुविधा मुहैया कराए नहीं तो रामलीला बाधित हो सकती है। कहा कि सरकार यहां की समिति की मांगों को पूरा करे।

योगी सरकार से नाराज हुए 'राम'; मोमबत्ती जलाकर रामलीला के मंच पर किया प्रदर्शन, वीडियो वायरल
मुरादाबादः इस वक्त उत्तर प्रदेश के कई जिले बिजली की संकट से जूझ रहे हैं। नवरात्र का समय चल रहा है और जगह-जगह रामलीला का मंचन किया जा रहा है, लिहाजा उन्हें भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा रहा है। मुरादाबाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ। वहां की रामलीला समिति बिजली कटौती से परेशान हो चुकी है। बात एक दिन की हो तो चल जाए लेकिन ऐसा कुछ दिनों से लगातार हो रहा है। इसी वजह से रामलीला के कलाकारों ने योगी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया।
इस बीच घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें राम का किरदार कर रहे एक कलाकार ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि ऐसा कभी नहीं होता था। कलाकार ने कहा कि इस बार नगर निगमवालों ने बिजली की सुविधा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं है इसलिए मोमबत्ती लेकर रामलीला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कलाकार ने योगी सरकार से गुजारिश करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जल्दी ही बिजली की सुविधा मुहैया कराए नहीं तो रामलीला बाधित हो सकती है। कहा कि सरकार यहां की समिति की मांगों को पूरा करे। वे चंदा जुटा कर सबकुछ करते हैं। और चंदा भी ज्यादा इकट्ठा नहीं हो पाता। राम बने कलाकार ने आगे कहा कि हम जेनरेटर भी रोज नहीं चला सकते हैं क्योंकि तेल बहुत महंगा और चंदा कम मिलता है।
वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। रवीश कुरैशी (@RavishQurashi9) टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अब तो मान जाओ योगी जी, भगवान राम परेशान हो गए हैं। आरएलडी के नेता प्रशांत कनौजिया ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यही तो राम राज्य है, जहां राम, सीता और लक्ष्मण जी खुद प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं आती।
सचमुच कलयुग है।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 11, 2021
यूपी के स्वनामधन्य राम राज्य में बिजली के लिए स्वंय राम कैंडल लाइट प्रदर्शन कर रह हैं।
रामलीला के कलाकारों का दर्द सुनिए।pic.twitter.com/mhArpZxtRM
वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने वीडियो साझा करते हुए लिखा- सचमुच कलयुग है। यूपी के स्वनामधन्य राम राज्य में बिजली के लिए स्वंय राम कैंडल लाइट प्रदर्शन कर रह हैं। रामलीला के कलाकारों का दर्द सुनिए।
