यूपी: भिखारी के पास से पुलिस को मिले 3.5 लाख रुपए, इतने पैसे देख वहां मैजूद लोग रह गए दंग

By आजाद खान | Published: December 18, 2022 04:52 PM2022-12-18T16:52:18+5:302022-12-18T17:04:43+5:30

जानकारी के अनुसार भिखारी ने इन पैसों को किसी को नहीं देने को कहा है। उसने इन पैसों को अपने भतीजे को भी नहीं देने को कहा है।

up gorakhpur bhathat bazar beggar sharif possess 3.64 lakh rupees police kept it viral news | यूपी: भिखारी के पास से पुलिस को मिले 3.5 लाख रुपए, इतने पैसे देख वहां मैजूद लोग रह गए दंग

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsगोरखपुर में एक भिखारी के पास से 3.5 लाख रुपए मिले है। भिखारी का दुर्घटना होने के कारण उसका इलाज हो रहा है, ऐसे में उसके सारे पैसे पुलिस के पास है। ऐसे में पुलिस इसके किसी और के मालिकाना हक जताने वाले का भी इंतेजार है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भिखारी के पास से तीन लाख 64 हजार रुपए मिले है। भिखारी के पास एक साथ इतने पैसे मिलने पर लोग काफी हैरान हुए है और उनका सवाल है कि आखिर इतने पैसे उसके पास आए कैसे है। 

दरअसल, शहर के भटहट बाजार में इस भिखारी को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ऐसे में जब इस घटना की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचे आधिकारियों ने उसे अस्पताल भेजवाया जहां उसका इलाज कराया गया। इस दौरान उसके जेब से लाखों रुपए निकले है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र का है जहां पर समदार खुर्द निवासी शरीफ बऊंक रहते है। वे एक मूक बाधिर है और उनके परिवार में कोई नहीं है। वे अपने भतीजे के साथ रहते है और वे भटहट बाजार में टैक्सी स्टैंड पर सवारियों को बसों और टैक्सियों पर बैठाकर उनसे पैसे कमाते थे। यही नहीं वे भीख भी मांगते है। 

बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार को एक बाइक से टक्कर लग कर वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उनके इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां जब पुलिस द्वारा शरीफ से उनकी आईडी मांगी गई तब उनके जेब से ये पैसे निकले थे। चूंकि वे मूक बाधिर है वे ये बता नहीं पा रहे है कि ये पैसा उनके पास कहां से आया है। उन्होंने केवल इशारा से बताया कि इन पैसों को किसी को नहीं देना है। 

अभी तक किसी ने पैसे पर नहीं जताया है मालिकाना हक

गौर करने वाली बात यह है कि इन पैसों पर अभी तक किसी ने मालिकाना हक नहीं जताया है। पुलिस ने शरीफ के पैसों को सुरक्षित रख दिया है और इसके मालिकाना हम जताने वाले की इन्तेजार भी कर रही है। ऐसे में शरीफ ने कहा है कि वे खुद इन पैसों को लेने के लिए आइएंगे। बताया जा रहा है कि शरीफ के पास से 2000 के 168 नोट मिले हैं। इसके अलावा कई और नोट भी उनके पास थे। 

Web Title: up gorakhpur bhathat bazar beggar sharif possess 3.64 lakh rupees police kept it viral news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे