VIDEO: UP के नरौरा गंगा बैराज से बाहर आया विशालकाय मगरमच्छ, वापस जाने के लिए करता रहा कसरत

By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 15:03 IST2024-05-29T14:42:42+5:302024-05-29T15:03:11+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नरौरा गंगा बैराज से अचानक बाहर आया विशालकाय मगरमच्छ, लेकिन वापस जाने में असफल हुआ और फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ा।

UP Giant crocodile came out of Ganga Barrage kept trying to go back but failed | VIDEO: UP के नरौरा गंगा बैराज से बाहर आया विशालकाय मगरमच्छ, वापस जाने के लिए करता रहा कसरत

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsयूपी के बुलंदशहर में दिखा विशालकाय मगरमच्छ सामने आया वीडियो बैराज में वापस भेजने के लिए वन विभाग की टीम ने की मेहनत

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित नरोरा बैराज से 10 मीटर लंबा मगरमच्छ बाहर आ गया,  सामने से जा रहे राहगीर भी स्तब्ध रह गए। इस बीच ये देखा गया कि वो दोबारा से पानी में उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाया। इसके बाद किसी तरह उसे रेस्क्यू किया गया और वह जमीन पर रेंगता दिखा। उसके इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।  

शहर में रह रहे लोगों ने इस हादसे को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और यह उतनी तेजी के साथ वायरल भी हो गया। सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि मगरमच्छ कैसे बैराज में लगे रैलिंग से पार करने की कोशिश कर रहा। लेकिन, इस बीच वो गिर पड़ा और सफल न हो पाने के बाद किसी तरह लोगों ने उसे रेस्क्यू कर वापस भेजा। 

अब वायरल हो रही क्लिप में मगरमच्छ को रेलिंग से चिपकते और उससे झांकते हुए दिखाया गया है। यह अपने भारी शरीर को संतुलित करने और खुद को पानी में धकेलने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इसके बाद मगरमच्छ जमीन पर रेंगने में कामयाब हो गया। वीडियो से पता चलता है कि मगरमच्छ को पानी के बाहर घूमते हुए देखने के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। अब इंटरनेट पर घूम रही हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नरौरा गंगा बैराज से अचानक बाहर आया विशालकाय मगरमच्छ, लेकिन वापस जाने में असफल हुआ और फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ा। 

Web Title: UP Giant crocodile came out of Ganga Barrage kept trying to go back but failed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे