VIDEO: UP के नरौरा गंगा बैराज से बाहर आया विशालकाय मगरमच्छ, वापस जाने के लिए करता रहा कसरत
By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 15:03 IST2024-05-29T14:42:42+5:302024-05-29T15:03:11+5:30
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नरौरा गंगा बैराज से अचानक बाहर आया विशालकाय मगरमच्छ, लेकिन वापस जाने में असफल हुआ और फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ा।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित नरोरा बैराज से 10 मीटर लंबा मगरमच्छ बाहर आ गया, सामने से जा रहे राहगीर भी स्तब्ध रह गए। इस बीच ये देखा गया कि वो दोबारा से पानी में उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाया। इसके बाद किसी तरह उसे रेस्क्यू किया गया और वह जमीन पर रेंगता दिखा। उसके इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
UP: This crocodile came out of Ganganahar in Narora of #Bulandshahr district. The forest department team reached and rescued him and released him back into the canal. #Heatwave#Weatherupdatepic.twitter.com/HiwdLwMVf9
— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) May 29, 2024
शहर में रह रहे लोगों ने इस हादसे को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और यह उतनी तेजी के साथ वायरल भी हो गया। सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि मगरमच्छ कैसे बैराज में लगे रैलिंग से पार करने की कोशिश कर रहा। लेकिन, इस बीच वो गिर पड़ा और सफल न हो पाने के बाद किसी तरह लोगों ने उसे रेस्क्यू कर वापस भेजा।
नरौरा बैराज के ऊपर चला आया मगरमच्छ...🤔#animals#Narorapic.twitter.com/XOV78AtNJq
— Samajwadi Gireesh Gunnour #मैं_PDA_परिवार_से_हूं (@Gireesh34595103) May 29, 2024
अब वायरल हो रही क्लिप में मगरमच्छ को रेलिंग से चिपकते और उससे झांकते हुए दिखाया गया है। यह अपने भारी शरीर को संतुलित करने और खुद को पानी में धकेलने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इसके बाद मगरमच्छ जमीन पर रेंगने में कामयाब हो गया। वीडियो से पता चलता है कि मगरमच्छ को पानी के बाहर घूमते हुए देखने के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। अब इंटरनेट पर घूम रही हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नरौरा गंगा बैराज से अचानक बाहर आया विशालकाय मगरमच्छ, लेकिन वापस जाने में असफल हुआ और फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ा।