UP: दारोगा ने अपनी गाड़ी से रौंदी थी सब्जियां, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड
By अनुराग आनंद | Updated: June 6, 2020 14:04 IST2020-06-06T14:04:36+5:302020-06-06T14:04:36+5:30
घूरपुर बाज़ार की अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ को देखकर गुस्साए दारोगा ने अपना आपा खो दिया और सड़क किनारे लगी सब्जियों की दुकानों पर गाड़ी चढ़ा दी।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर में एक दारोगा मे सब्जी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख किसानों की सब्जियों को अपने गाड़ी से रौंद डाला था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उक्त दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, घूरपुर बाज़ार की अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ को देखकर गुस्साए दारोगा ने अपना आपा खो दिया और सड़क किनारे लगी सब्जियों की दुकानों पर गाड़ी चढ़ा दी। दारोगा की सनक देख वहां अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों और ग्राहकों ने इधर-उधर भाग कर खुद को बचाया। इस बीच किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
सीएम योगी ने वायरल वीडियो के मामले पर लिया संज्ञान-
सीएम योगी ने वायरल वीडियो की गंभीरता को समझते हुए दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दे दिए। सीएम के निर्देश पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों से माफी मांगते हुए उनके नुकसान की भरपाई भी कराई।
In Uttar Pradesh,@myogiadityanath govt now suspends a daroga Sumit Anand after a video showed him mercilessly trampling over vegetable produce set up by dozens of small time sellers at a mandi in Prayagraj citing covid violation as trigger
— Rohan Dua (@rohanduaTOI) June 5, 2020
Told to pay damages from his salary.. pic.twitter.com/8YB9YLBIzD
सीओ ने मौके पर जा कर मांफी मांगी व हर्जाना दिया-
इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ तक बात पहुंचने के बाद क्षेत्र के सीओ ने 11 किसानों को मौके पर जाकर मुआवजा दिया है। अन्य किसानों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिन्हें उनके नुकसान के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। एसएसपी ने कहा है कि इसकी भरपाई दारोगा के वेतन से की जाएगी। उन्होंने विभागीय कार्रवाई के भी आदेश देने की जानकारी दी।