मुस्लिम परिवार ने हॉल बुक न कर पाने वाली हिंदू लड़की की शादी के लिए दिया अपना घर, उपहार में दी सोने की चेन, पेश की नई मिसाल

By अनिल शर्मा | Updated: April 25, 2022 12:11 IST2022-04-25T12:09:05+5:302022-04-25T12:11:50+5:30

मुस्लिम परिवार राजेश की भतीजी की शादी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। परवेज और उनके परिवार ने मंडप स्थापित करने का काम देखा।

UP Azamgarh Muslim family offers home for Hindu girl marriage set a new example | मुस्लिम परिवार ने हॉल बुक न कर पाने वाली हिंदू लड़की की शादी के लिए दिया अपना घर, उपहार में दी सोने की चेन, पेश की नई मिसाल

मुस्लिम परिवार ने हॉल बुक न कर पाने वाली हिंदू लड़की की शादी के लिए दिया अपना घर, उपहार में दी सोने की चेन, पेश की नई मिसाल

Highlightsआजमगढ़ के अलवाल मोहल्ले की रहने वाली पूजा चौरसिया के पिता का कोविड के दौरान निधन हो गया थापूजा के परिवार के पास शादी समारोह के लिए हॉल बुक करने के पैसे नहीं थेमुस्लिम पड़ोसी परवेज ने पूजा की शादी के लिए अपना घर दिया और बारातियों का स्वागत किया

आजमगढ़ः यहां एक मुस्लिम परिवार ने रमजान के इस महीने में एक हिंदू लड़की के विवाह समारोह का आयोजन करने के लिए अपना घर दे दिया। पूजा नाम की इस हिंदू लड़की के पिता की कोविड के दौरान मौत हो गई थी। आर्थिक रूप से पिछड़े पूजा के परिवार के पास विवाह के लिए हॉल बुक करने के पैसे नहीं थे। उसके अपने घर में भी इतनी जगह नहीं थी कि वह विवाह का पूरा कार्यक्रम संपन्न करा पाए।

आजमगढ़ के अलवाल मोहल्ले में छोटे से घर में रहने वाले राजेश चौरसिया ने बताया कि भतीजी पूजा की शादी 22 अप्रैल तय थी। इस बारे में उसने अपने मुस्लिम पड़ोसी परवेज के पास पहुंचा और पूरी परेशानी बताई। उसने बिना किसी झिझक अपने घर के आंगन में शादी करने को कहा। 

मुस्लिम परिवार राजेश की भतीजी की शादी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। परवेज और उनके परिवार ने मंडप स्थापित करने का काम देखा। जगह को सजाया और मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की।

शादी के दिन परवेज ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी की पार्टी का स्वागत किया। वहीं परवेज के घर की महिलाओं ने अन्य महिलाओं के साथ शादी के गीत गाए। मुस्लिम परिवार ने पारंपरिक भोजन की भी मेजबानी की और शादी के बाद मेहमानों को उपहार दिए। चौरसिया ने कहा, बारात लौटने से पहले परवेज ने दूल्हे को सोने की चेन भेंट की। उन्होंने मेहमानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे पूजा उनकी अपनी बेटी है।

परवेज की पत्नी नादिरा ने कहा कि पूजा और उनकी मां अक्सर उनके घर जाते थे और उनके साथ परिवार का सदस्य जैसा व्यवहार किया जाता था।

Web Title: UP Azamgarh Muslim family offers home for Hindu girl marriage set a new example

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे