नाबालिग के प्यार में दिल हार बैठी महिला, साथ रहने के लिए मेरठ से पहुंची शामली; शादी की जिद पर अड़ी

By अंजली चौहान | Updated: May 22, 2024 11:37 IST2024-05-22T11:34:47+5:302024-05-22T11:37:35+5:30

Minor Love Story:शामली में नाबालिग के परिवार ने दावा किया कि महिला पिछले कुछ दिनों से उनके घर में रह रही थी और जब उसे जाने के लिए कहा गया, तो उसने खुद को मारने की धमकी दी।

UP 25-Year-Old Meerut Woman Insists On Staying With & Marrying 16-Year-Old Minor Boy In Shamli | नाबालिग के प्यार में दिल हार बैठी महिला, साथ रहने के लिए मेरठ से पहुंची शामली; शादी की जिद पर अड़ी

नाबालिग के प्यार में दिल हार बैठी महिला, साथ रहने के लिए मेरठ से पहुंची शामली; शादी की जिद पर अड़ी

Minor Love Story: उत्तर प्रदेश से एक ऐसे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान करने कर दिया है। प्यार की ऐसी दास्तां सुन पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई और देखते ही देखते मामला पूरे इलाके में फैल गया। दरअसल, मेरठ की रहने वाली एक महिला को शामली के एक नाबालिग से प्यार हो गया। बेमेल प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला अपना सबकुछ छोड़ नाबालिग के पास रहने के लिए उसके घर चली गई।

16 वर्षीय प्रेमी के घर में 25 वर्षीय महिला रहना चाहती है जिसके लिए उसने सभी हदें पार कर दी। हालांकि, महिला के इस कृत्य से नाबालिग का परिवार परेशान है और पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है। शामली में नाबालिग के परिवार ने दावा किया कि महिला पिछले कुछ दिनों से उनके घर में रह रही थी और जब उसे जाने के लिए कहा गया, तो उसने खुद को मारने की धमकी दी।

पीड़ित परिवार कानून से मांग रहा मदद 

लड़के के परिवार ने पुलिस और शामली के जिलाधिकारी से मदद मांगी है। लड़के के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने पहले स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और जब वे मामले को सुलझाने में विफल रहे तो परिवार शामली जिला मजिस्ट्रेट के पास गया। 

नाबालिग लड़के के पिता का कहना है, "मेरा बेटा पढ़ा-लिखा नहीं है। वह कोई काम नहीं करता। उसकी सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती हो गई और अब वह यहीं रह रही है और धमकी दे रही है कि अगर हमने उसे बाहर निकाला तो वह आत्महत्या कर लेगी।''

पुलिस कर रही जांच

मामले के पुलिस थाने में आने के बाद शामली पुलिस ने 25 वर्षीय महिला को समझाबुझा कर उसके घर वापस भेज दिया। रिश्तेदारों द्वारा महिला को मेरठ ले जाया गया लेकिनपरिवार ने उसे वहां रखने से इनकार कर दिया क्योंकि "उसने उनका नाम खराब कर दिया है।"

स्टेशन हाउस ऑफिसर (कैराना) वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को कहा, “यह हमारे लिए भी एक अजीब स्थिति है। महिला नाबालिग के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। पुलिस ने उसे महिला कल्याण शाखा को सौंप दिया था, लेकिन वह वहां से भी लौट आई। उसके माता-पिता को थाने में बुलाया गया है। अगर वे उसे वापस नहीं ले गए तो उसे महिला आश्रय गृह भेज दिया जाएगा।''

Web Title: UP 25-Year-Old Meerut Woman Insists On Staying With & Marrying 16-Year-Old Minor Boy In Shamli

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे