VIDEO: बैंक कैशियर की दादागिरी!, बाहर मिलने की धमकी, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 5, 2025 15:22 IST2025-03-05T15:22:47+5:302025-03-05T15:22:47+5:30
Rampur Union Bank Cashier Viral Video: सोशल मीडिया पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर का बताया जा रहा है।

VIDEO: बैंक कैशियर की दादागिरी!, बाहर मिलने की धमकी, देखें वायरल वीडियो
Rampur Union Bank Cashier Viral Video: सोशल मीडिया पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर का बताया जा रहा है। इसमें बैंक खाते से पैसे निकालने आए मां-बेटे से कैशियर की बहस होने लगती है। बहस इतनी बढ़ जाती है की कैशियर बैंक मैनेजर के कमरे में पहुँच जाता है। उनके पीछे मां और बेटा भी मैनेजर के पास आ जाते हैं और कैशियर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हैं ये सब सुनकर कैशियर गुस्से में लड़के को बाहर मिलने की धमकी भी देता है। जिसके बाद लड़ाई और भी बढ़ जाती है।
बैंक में 5 लाख रुपए निकालने एक महिला आई। सिक्योरिटी के लिहाज से बेटा भी साथ आया। कैशियर को इस पर आपत्ति हुई। कैशियर ने पैसा देने से मना कर दिया। बेटे ने अभद्रता की Video बनाई तो मोबाइल छीनने की कोशिश हुई। मामला रामपुर, यूपी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है। pic.twitter.com/x7oODpuGPj
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 4, 2025