नंगे बदन मंत्री के आवास पर पहुंचे बेरोजगार, बोले- 'मंत्री जी, नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दीजिए', पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 11, 2022 18:42 IST2022-02-11T18:36:03+5:302022-02-11T18:42:48+5:30

अर्धनग्न होकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों की मांग थी कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 2200 खाली पदों पर मंत्री रामसूरत राय के द्वारा भरे जाने का आश्वासन देने के बाद भी इन पदों पर अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है।

Unemployed reached the minister's residence bare-bodied, said - Minister, give the job appointment letter, the police chased them with sticks | नंगे बदन मंत्री के आवास पर पहुंचे बेरोजगार, बोले- 'मंत्री जी, नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दीजिए', पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा

नंगे बदन मंत्री के आवास पर पहुंचे बेरोजगार, बोले- 'मंत्री जी, नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दीजिए', पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा

Highlightsअभ्यर्थियों ने शर्ट उतार कर मंत्री रामसूरत राय और नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगायेबेरोजगार युवक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नियुक्ति को लेकर 2 सालों से आंदोलन कर रहे हैंपुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को किसी तरह से मंत्री रामसूरत राय के आवास से हटाया

पटना:बिहार की राजधानी में सड़कों पर नौकरी मांगने के लिए बेरोजगारों की ऐसी फौज निकली, जिसे देखकर हर कोई सकते में आ गया था। भू राजस्व विभाग में नौकरी के लिए मंत्री जी को आश्वासन देना उस समय भारी पड़ गया जब करीब सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने मंत्री रामसूरत राय के आवास पर नंगे बदन जमकर प्रदर्शन किया।

अर्धनग्न होकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों की मांग थी कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 2200 खाली पदों पर मंत्री रामसूरत राय के द्वारा भरे जाने का आश्वासन देने के बाद भी इन पदों पर अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है। इस कारण से अभ्यर्थियों ने शर्ट उतार कर हाथों में तख्ती लेकर मंत्री रामसूरत राय और नीतीश कुमार के नाम मुर्दाबाद के नारे लगाये।

जानकारी के मुताबिक बेरोजगार युवक इस विभाग में बीते 2 साल से नियुक्ति को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। दरअसल बिहार सरकार ने साल 2019 में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अमीन, कानूनगो, सर्वेक्षण लिपिक और अन्य 6325 पदों पर निकाली गयी।

परीक्षा के बाद 5 हजार अभ्यर्थी में 3 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी दे दी गई, वहीं 2 हजार प्रतिक्षारत रख दिया गया। यही अभ्यर्थियों नियुक्त की मांग के संदर्भ में मंत्री रामसूरत राय के आवास पर पहुंचे।

जब मंत्री जी ने आवास से बेरोजगार युवाओं से वार्ता नहीं की तो उन्होंने आवास की घेरबंदी कर ली और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए इन्हें किसी तरह से मंत्री के आवास से हटाया।

इसके बाद ये सभी विपक्षी नेता लालू यादव के आवास पर पहुंच गये, लेकिन अभ्यर्थियों को यहा भी निराशा हाथ लगी और लालू यादव के आवास से भी इन्हें कोई संदेश नहीं दिया गया। जिसके बाद मायूस होकर ये अभ्यर्थी अपने घरों को लौट गये। 

Web Title: Unemployed reached the minister's residence bare-bodied, said - Minister, give the job appointment letter, the police chased them with sticks

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे