महाराष्ट्र में सड़क पर घूमता दो सिर वाला बेहद खतरनाक सांप पकड़ा गया, वीडियो वायरल

By प्रिया कुमारी | Updated: August 13, 2020 09:08 IST2020-08-13T08:55:43+5:302020-08-13T09:08:30+5:30

दो सिर वाले रसेल वाइपर का सांप का वीडियो वायरल हो रहा है, दो सिर वाले रसेल सांप दुलर्भ ही पाए जाते हैं। इस दोमुहे सांप की लंबाई 11 सेंटीमीटर है।

Two headed Russell's Viper snake found on the streets of Maharashtra | महाराष्ट्र में सड़क पर घूमता दो सिर वाला बेहद खतरनाक सांप पकड़ा गया, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में सड़क पर पकड़ा गया दो सिर वाला सांप (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमहाराष्ट्र में दो सिर वाले सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस दोमुहे सांप की लंबाई 11 सेंटीमीटर है और इसके प्रत्येक जुड़वां सिर की लंबाई लगभग 2 सेमी तक होती है।

महाराष्ट्र में पकड़े गए दो सिर वाले सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कल्याण के गांधार रोड इलाके में दुर्लभ दो सिर वाले रसेल वाइपर (Russell's Viper) को बचाया गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस दोमुहे सांप की लंबाई 11 सेंटीमीटर है और इसके प्रत्येक जुड़वां सिर की लंबाई लगभग 2 सेमी तक है। रसेल वाइपर भारत में पाए जाने वाले सबसे विषैले सांपों की प्रजातियों में से एक है। इस सांप के काटने की सबसे अधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार प्रजातियों में से एक भी है।

कल्याण निवासी डिंपल शाह ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को जुड़वां सिर वाले विषैले बच्चे सांप को देखा और वॉर रेस्क्यू फाउंडेशन को सूचना दी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और इस विषैले सांप को बचा लिया। सांप का एक वीडियो ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि महाराष्ट्र में दो मुंह वाले रसेल वाइपर को रेस्क्यू किया गया। असमान्य दिखने की वजह से जंगल में जीवित रहने की उम्मीद कम है।

साथ ही उन्होंने लिखा, 'रसेल वाइपर सबसे जहरीले सांपों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि यह आपको तब भी परेशान करता है जब आप शुरुआती काटने से बचे हों.'सांप को परेल के हाफकीन इंस्टीट्यूट को सौंप दिया जाएगा। दो सिर वाले सांपों के उदाहरण दुर्लभ हैं, लेकिन अनसुने नहीं, इस साल मई में, ओडिशा में दो पूरी तरह से गठित सिर के साथ एक वॉल्फ स्नेक पाया गया था।

English summary :
According to the report, a rare two-headed Russell's Viper was rescued in the Gandhara Road area of Kalyan. This video is went viral on social media.


Web Title: Two headed Russell's Viper snake found on the streets of Maharashtra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे