AK-47 की सुरक्षा में लगाते हैं सड़क पर ठेला, जानिए रामेश्वर दयाल के साथ साये की तरह क्यों लगे हैं दो असलहाधारी पुलिस के जवान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 18, 2022 09:41 PM2022-07-18T21:41:49+5:302022-07-18T21:52:16+5:30

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर एटा जिला प्रशासन ने सड़क पर ठेला लगाकर कपड़ा बेचने वाले रामेश्वर दयाल को दो असलहाधारी पुलिसकर्मी उपलब्ध करवाये हैं।

Two armed police personnel are posted under the protection of Rameshwar Dayal, who sells clothes by hand carting on the road, know the whole matter | AK-47 की सुरक्षा में लगाते हैं सड़क पर ठेला, जानिए रामेश्वर दयाल के साथ साये की तरह क्यों लगे हैं दो असलहाधारी पुलिस के जवान

AK-47 की सुरक्षा में लगाते हैं सड़क पर ठेला, जानिए रामेश्वर दयाल के साथ साये की तरह क्यों लगे हैं दो असलहाधारी पुलिस के जवान

Highlightsहाईकोर्ट के आदेश पर ठेला लगाने वाले रामेश्वर दयाल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को लगाया गया हैरामेश्वर दयाल ठेले पर कपड़ा बेचते हैं और दो पुलिसकर्मी असलहे के साथ उनकी सुरक्षा करते हैंरामेश्वर दयाल की सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के साथ रंजिश चल रही है

एटा:उत्तर प्रदेश के एटा में इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन ने सड़क पर ठेला लगाने वाले रामेश्वर दयाल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को बतौर बॉडीगार्ड तैनात किया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला एटा जिले के जैथरा कस्बे का। रामेश्वर दयाल दिनभर ठेला लगाकर कपड़े बेचते हैं और उनकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी असलहे के साथ तैनात रहते हैं।

जी हां, ये सुनने में आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सच है। दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर रामेश्वर दयाल को सुरक्षा देने के पीछे असल कारण उनकी एक रसूखदार नेता के साथ चल रही अदावत है।

खबरों के मुताबिक रामेश्वर दयाल को कथिततौर पर अलीगंज से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव से जान का खतरा बताया जा रहा है। रामेश्वर दयाल का आरोप है कि सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और उनके भाई जुगेंद्र यादव ने धोखे से उनकी जमीन को हड़प लिया है और मामले में हुई पंचायत के दौरान पूर्व विधायक ने उनके साथ गाली-गलौच और अभद्रता की।

अपनी जमीन को पाने की आस में रामेश्वर दयाल जैथरा थाने पहुंचे और पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पूर्व विधायक ने रामेश्वर दयाल की शिकायत को रद्द करवाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक द्वारा दायर की गई याचिका पर संज्ञान लेते हुए रामेश्वर दयालको शनिवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया।

नियत समय पर रामेश्वर दयाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश हुए और जज के सामने सारी घटना को विस्तार से बताया। इसके बाद जज ने अपीलकर्ता पूर्व विधायक की दबंगई को समझते हुए फौरन एटा जिला प्रशासन के लिए आदेश जारी किया कि वो रामेश्वर दयाल की सुरक्षा के लिए दो गनर मुहैया कराये।

हाईकोर्ट का आदेश मिलते ही एटा जिला प्रशासन फौरन हरकत में आया और रामेश्वर दयाल के ठेले पर उनकी सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आदेश जारी कर दिया। रविवार की सुबह जब दोनों गनर रामेश्वर दयाल के ठेले पर पहुंचे तो उन्हें देखकर रामेश्वर दयाल भी सहम गये।

दोनों गनर ने रामेश्वर दयाल को प्रशासन के आदेश का हवाला देते हुए उनकी सुरक्षा में अपनी तैनाती की बात बताई। उसके बाद रामेश्वर दयाल ने उन्हें दो कुर्सियां दीं, जिस पर दोनों सुरक्षाकर्मी बैठे। उसके बाद रामेश्वर दयाल बेखौफ होकर अपने ठेले के पास खड़ा होकर धंधा करने लगे। 

Web Title: Two armed police personnel are posted under the protection of Rameshwar Dayal, who sells clothes by hand carting on the road, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे