जनता कर्फ्यू के बीच स्मृति ईरानी के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #TwitterAntakshari, जानें क्या है वजह

By स्वाति सिंह | Updated: March 22, 2020 14:55 IST2020-03-22T14:55:49+5:302020-03-22T14:55:49+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। इसी बीच ट्विटर पर #ट्विटरअंताक्षरी (#TwitterAntakshari) ट्रेंड हो रहा है।

#TwitterAntakshari trended on Twitter after Smriti Irani post amid Janata curfew due to corona virus | जनता कर्फ्यू के बीच स्मृति ईरानी के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #TwitterAntakshari, जानें क्या है वजह

लोग #TwitterAntakshari के साथ अपने पसंद के गाने के बोल और खुद भी गाकर वीडियो पोस्ट का रहे हैं।

Highlights फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 मार्च) के दिन लोगों से जनता कर्फ्यू में मदद करने की अपील कीभारत में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 मार्च) के दिन लोगों से जनता कर्फ्यू में मदद करने की अपील की है। रविवार सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर सभी सुविधा बंद रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। इसी बीच ट्विटर पर #ट्विटरअंताक्षरी (#TwitterAntakshari) ट्रेंड हो रहा है।

दरअसल, कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा की अपील के बाद रविवार को लोगों ने खुद पर कर्फ्यू लगा दिया। ऐसे में ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा, ' 130 करोड़ भारतीय हैं, पतानहीं कहां से कौन-सा गाना उठे। उन्होंने इतनी बड़ी आबादी में से हर किसी को टैग करना मुश्किल है, तो गाइए, ट्वीट कीजिए अपनी मर्जी का गाना, यह आपकी अंताक्षरी है।' 

इसके बाद से ट्विटर यूजर्स इस अंताक्षरी में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद लोग #TwitterAntakshari के साथ अपने पसंद के गाने के बोल और खुद भी गाकर वीडियो पोस्ट का रहे हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा लखनऊ, बेंगलुरु सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं। कई राज्यों में बसों पर भी पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा कई सारी उड़ानें भी रद्द की गई हैं। जनता कर्फ्यू के तहत ही दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन ने ऐलान किया कि रविवार को दिल्ली में ऑटो टैक्सी नहीं चलेंगे। इधर, हरियाणा और राजस्थान में धारा-144 लागू है।

Web Title: #TwitterAntakshari trended on Twitter after Smriti Irani post amid Janata curfew due to corona virus

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे