'बिहार चाहे पप्पू यादव', जानें सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद व बाहुबली नेता के लिए क्यों उठी ऐसी मांग

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 7, 2019 16:34 IST2019-10-07T16:34:41+5:302019-10-07T16:34:41+5:30

पटना में जलजमाव पीड़ितों के बीच पूर्व सांसद पप्‍पू यादव द्वारा दिन-रात राहत कार्य चला रहे हैं। बिहार में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण विभिन्न घटनाओं में अबतक 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

Twitter trend Bihar Wants Pappu Yadav due to Former MP help Flood victim | 'बिहार चाहे पप्पू यादव', जानें सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद व बाहुबली नेता के लिए क्यों उठी ऐसी मांग

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया ट्विटर ( पप्पू यादव)

Highlightsहैशटैग "Bihar Wants Pappu Yadav" के ट्रेंड करने के बाद पप्पू यादव ने इसके लिए ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद कहा है। पप्पू यादव ने कहा, 'मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूं। भविष्य में क्या होगा, मुझे पता नहीं।'

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लेकर ट्विटर पर हैशटैग "Bihar Wants Pappu Yadav" ('बिहार चाहे पप्पू यादव') ट्रेंड कर रहा है। ये ट्रेंड बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की वजह से चल रहा है। पिछले एक हफ्ते से पप्‍पू यादव जलजमाव से प्रभावित इलाकों में मदद करने के लिए घूम रहे हैं। पटना के आस-पास कई इलाकों में  पप्‍पू यादव बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर चला रहे हैं। हैशटैग "Bihar Wants Pappu Yadav" के ट्रेंड करने के बाद पप्पू यादव ने इसके लिए ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद कहा है। 

पप्पू यादव ने आज (7 अक्टूबर) ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूं। भविष्य में क्या होगा, मुझे पता नहीं। लेकिन इतना पता है कि अंतिम सांस तक पीड़ितों की सेवा करता रहूंगा। जिन साथियों को मुझे से उम्मीदें हैं, जिनकी यह ख्वाहिश है -- Bihar wants Pappu Yadav! उन्हें धन्यवाद! मुझे तो बस अपना सेवा धर्म निभाना है।''

इस हैशटैग के साथ लोग लिख रहे हैं कि बिहार को पप्पू यादव जैसा ही नेता चाहिए। हमें पप्पू यादव का साथ देना चाहिए। सोशल मीडिया पर लोग पप्पू यादव  के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, गरीबों का मसीहा, ऐसे नेता बहुत कम मिलते हैं, हमारे देश को ऐसे ही नेता की जरूरत है। 

पप्पू यादव का राजनीतिक सफर 

पप्पू यादव 1990 में निर्दलीय विधायक बन विधानसभा पहुंचे थे। आरजेडी के टिकट 1991 में पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे। 1996, 1999 और 2004 में भी आरजेडी से पप्पू यादव चुनाव जीतने में सफल रहे। 2014 के लोस चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी पप्पू यादव जदयू के प्रत्याशी शरद यादव को हराकर सांसद बने थे।

बिहार में वर्षा, बाढ जनित घटनाओं में अब तक 97 लोगों की मौत

बिहार में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण विभिन्न घटनाओं में अबतक 97 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ़ के दौरान डूबने और भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से अबतक कुल 97 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 10 अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है।

बिहार के 15 जिलों - पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, पूर्णियाँ जिले में बाढ़ से कुल 1410 गांव की लगभग 20.76 लाख जनसंख्या प्रभावित हुई है।

Web Title: Twitter trend Bihar Wants Pappu Yadav due to Former MP help Flood victim

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे