ट्विटर के सीईओ का अकाउंट हुआ हैक, किये गये आपत्तिजनक ट्वीट, लोगों ने कहा- हमारा क्या होगा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2019 10:20 AM2019-08-31T10:20:39+5:302019-08-31T10:20:39+5:30

ऐसा दावा किया जा रहा है कि ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का ट्विटर अकाउंट चकलिंगस्क्वैड हैकर ग्रुप ने हैक किया था। चकलिंगस्क्वैड ने दुनिया भर के कई मशहूर लोगों के अकाउंट हैक करने का दावा कर चुका है।

Twitter CEO Jack Dorsey’s Twitter account hacked, abusive tweets | ट्विटर के सीईओ का अकाउंट हुआ हैक, किये गये आपत्तिजनक ट्वीट, लोगों ने कहा- हमारा क्या होगा?

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी

Highlightsट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं। जैक डोर्सी का अकाउंट तकरीबन 20 मिनट तक हैक करके रखा गया।

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का पर्सनल ट्विटर अकाउंट शुक्रवार (30 अगस्त) देर रात हैक हो गया। इसके बाद अकाउंट से हैकर्स ने कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किये हैं। हैकर ने ट्वीट के जरिये जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई। अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिये गये हैं। इस बात की जानकारी ट्विटर ने दी है। ट्विटर ने बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया, जिससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं। डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं। 

जैक डोर्सी का अकाउंट तकरीबन 20 मिनट तक हैक करके रखा गया। हालांकि फिलहाल अभीतक हैकर्स का पता नहीं चल पाया है। ट्विटर ने जैसे ही यह खबर सार्वजनिक की सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया।

लोगों का कहना है कि जब ट्विटर के सीईओ के साथ ऐसा हो सकता है तो आम यूजर्स के अकाउंट तो कभी भी हैक किया जा सकता है। 

कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है। हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।'' इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके सवाल किए कि दो प्रकार से सत्यापन का तरीका ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया। उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक जैक डोर्सी के प्रोफाइल पर ही दिखते रहे। बाद में ट्विटर की टेक टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया। चकलिंगस्क्वैड ने दुनिया भर के कई मशहूर लोगों के अकाउंट हैक करने का दावा किया है। हाल ही में इस ग्रुप ने ब्‍यूटी व्‍लॉगर जेम्‍स चार्ल्‍स का अकाउंट भी हैक किया था। 
 

Web Title: Twitter CEO Jack Dorsey’s Twitter account hacked, abusive tweets

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर