#coronavirus: ट्विटर ने 5000 कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा, गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2020 12:07 PM2020-03-03T12:07:14+5:302020-03-03T12:14:06+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 90 हजार मामले आ चुके हैं. अब तक 3000 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है.

Twitter advises 5000 global employees to work from home | #coronavirus: ट्विटर ने 5000 कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा, गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

ट्विटर ने जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है.

Highlightsकोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई है. ईरान और इटली में भी मरने वालों की संख्या 50 पार गई है. कोरोना वायरस से दक्षिण कोरिया में 28, जापान में 6 और हांगकांग में दो मौतें हुई हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने 5000 हजार कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने सोमवार (2 मार्च) को कोविड-19 कोरोना वायरस के के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले कंपनी अपने कर्मचारियों के गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुकी है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटरने बताया, हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। हालांकि दूसरे अधिकारी घर या ऑफिस में किसी एक जगह से काम करने के लिए स्वतंत्र हैं। ट्विटर का कहा है कि उनका लक्ष्य कोरोना वायरस के प्रसार की संभावनाओं को कम करना है।

चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित है दक्षिण कोरिया 

चीन के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का मामला दक्षिण कोरिया में आया है। दक्षिण कोरिया में 4800 से ज्यादा मामले आए हैं जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। जापान में 274 मामले सामने आए हैं जबकि जापान के अंदर 6 लोगों की मौत हुुई है। जापान के एक क्रूज डायमंड प्रिसेंस में 706 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं जबकि समंदर में खड़े इस क्रूज में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हांगकांग में कोरोना वायरस के 100 के सामने आए है, यहां दो लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले अचानक बढ़े

चीन के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप दक्षिण कोरिया में बढ़ता जा रहा है। मंगलवार (3 मार्च) को 477 नए मामलों की जानकारी सामने आई हैं। दक्षिण कोरिया में हाल में संक्रमण के मामले अचानक से बढ़ गए हैं। वहीं, अधिकारियों ने शिंचेओंजी चर्च ऑफ जीसस के साथ जुड़े 2.60 लाख लोगों की जांच तेज कर दी है। संक्रमण के आधे से ज्यादा मामले इस धार्मिक समूह से जुड़े लोगों में पाए गए हैं। 

प्रकोप को देखते हुए कोरिया पॉप संगीत कार्यक्रम से लेकर खेल कार्यक्रमों तक सैकड़ों आयोजनों को या तो रद्द करना पड़ा या स्थगित कर दिया गया है। वहीं, देशभर में स्कूलों की छुट्टियां तीन हफ्ते तक बढ़ा दी गई हैं। दक्षिण कोरिया के कोरोना वायरस के करीब 90 प्रतिशत केस दाएगू और पड़ोसी प्रांत उत्तर ग्योंगसांग मिले हैं।

Read in English

Web Title: Twitter advises 5000 global employees to work from home

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे