एमपी में बिना कन्यादान की हुई शादी, महिला ने कहा, मैं आपकी बेटी हूं, दान की चीज नहीं; पिता ने परंपरा तोड़ खुशी-खुशी कराया विवाह
By आजाद खान | Updated: December 18, 2021 16:56 IST2021-12-18T16:34:19+5:302021-12-18T16:56:54+5:30
राज्य के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में आईएएस तपस्या परिहार ने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार परिवार संग अनोखी शादी की।

एमपी में बिना कन्यादान की हुई शादी, महिला ने कहा, मैं आपकी बेटी हूं, दान की चीज नहीं; पिता ने परंपरा तोड़ खुशी-खुशी कराया विवाह
भारत: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में आईएएस तपस्या परिहार ने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की, लेकिन इसमें कन्यादान की रस्म नहीं निभाई गई। तपस्या ने अपने पिता से कहा कि मैं दान करने की चीज नहीं, आपकी बेटी हूं। इस पर दोनों परिवार के लोग सहमत हो गए और वैदिक रीति-रिवाज के साथ शादी होने के बावजूद इस परंपरा को नहीं निभाया गया। गुरुवार को जोवा गांव में इस शादी का रिसेप्शन हुआ है। इसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार और परिचित शामिल हुए।
समाज की विचारधारा को बताया गलत
नरसिंहपुर जिले में पैदा हुई तपस्या परिहार ने सारे बंधनों को तोड़ते हुए अपनी शादी में कन्यादान की रस्म को नहीं होने दिया है। तपस्या का कहना है कि बचपन से ही उनके मन में समाज की यह विचारधारा गलत लगती थी।
कहा- विवाह एक कराता है, बांटता नहीं
तपस्या परिहार का कहना है कि दो परिवार आपस में मिलकर विवाह करते हैं, वे मिलकर एक हो जाते हैं। न कोई छोटा होता है और न ही कोई बड़ा। ऐसे में दान करने की बात कहां से आती है। यह गलत परंपरा थी, जिसे हम धीरे-धीरे खत्म करने जा रहे हैं।
इस बारे में दोनों परिवार के लोग भी कहते हैं कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। प्रगतिशील समाज में कई तरह की पुरानी और समाज पर बोझ बनीं परंपराएं खत्म होनी चाहिए। किसी न किसी को तो इसके लिए आगे आना ही होगा।