वीडियो: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान फूट-फूट कर रोने लगी सीएनएन रिपोर्टर, जानें क्या है वजह 

By अनुराग आनंद | Updated: January 14, 2021 08:04 IST2021-01-14T07:58:42+5:302021-01-14T08:04:13+5:30

सीएनएन की सारा सिडनर लॉस एंजिल्स में सीएनएन रिपोर्टर सारा सिडनर लाइव रिपोर्टिंग करते हुए भावुक हो गई। इस दौरान उन्होंने एंकर से माफी भी मांगी। जानें क्या है पूरा मामला..

trending News: CNN reporter breaks down on-air while reporting on COVID-19 | वीडियो: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान फूट-फूट कर रोने लगी सीएनएन रिपोर्टर, जानें क्या है वजह 

लाइव टीवी कार्यक्रम में रोते रिपोर्टर का वीडियो वायरल (इंडियन एक्सप्रेस फोटो साभार )

Highlightsलाइव रिपोर्टिंग के दौरान वह इतना भावुक हो गईं कि वह खुद भी फूट-फूट कर रोने लगी थी। पत्रकार सारा सिडनर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: सीएनएन चैनल पर प्रसारित हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला रिपोर्टर अचानक लाइव रिपोर्टिंग करते हुए फूट-फूट कर रोन लगी। अब महिला रिपोर्टर के लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, यह महिला रिपोर्टर कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौत का लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। इस लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार सारा इतना भावुक हो गईं कि वह खुद भी फूट-फूट कर रोने लगी थी। 

अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर की घटना है-

दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर की यह बात है। यहां पर कोविड की वजह से होने वाली मौतों को लेकर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान सीएनएन रिपोर्टर सारा सिडनर रोने लगीं। सारा ने इस लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कहा कि वह रिपोर्टिंग के लिए लगातार 10 अस्पतालों में गईं। यहां उन्होंने कोरोना से पीड़ित मरीजों व उनके परिवार के लोगों को जिस तरह से अस्पताल में रहते हुए देखा, इससे उन्हें बेहद दु:ख हुआ। 

कोरोना वायरस से अपनों को खोने वाले परिवार से बात करते हुए सारा सिडनर रोने लगी-

सीएनएन रिपोर्टर सारा सिडनर अपने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान लॉस एंजिल्स में रहने वाले एक परिवार को दिखाया। इस परिवार ने 12 जनवरी को कोविड-19 के कारण अपनी मां और सौतेले पिता को खो दिया था। उन दोनों की मौत के बाद इस परिवार से मिलकर सारा रिपोर्टिंग कर रही थी जब वह भावनाओं से अभिभूत होकर रोने लगी।

सिडनर जब लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, तो उसने रोते हुए बताया कि कोरोना वायरस सभी समुदायों के लोगों को "असम्मानजनक" रूप से मार रहा है। सारा ने कहा कि यह सब होने के बाद इन परिवारों के लिए जीवन जीना कितना कठिन है और इनके दिल में कितना दर्द है, इस बात को समझ पाना वास्तव में काफी कठिन है।

सारा सिडनर ने मांफी मांगी तो एंकर ने ये कहा-

यही नहीं कार्यक्रम में दौरान भावुक होने के बाद रिपोर्टर ने एंकर से माफी भी मांगी। इसके बाद एकंर ने अपनी सहकर्मी को बार-बार आश्वासन देते हुए कहा कि कोई माफी की जरूरत नहीं है। साथ ही एंकर ने कहा कि उसके सहयोगियों और दर्शकों ने आपके दिल से किए गए इस उत्कृष्ट रिपोर्टिंग की सराहना की है।

इस वीडियो को साझा करते हुए सारा ने लिखा कि रिपोर्टर के तौर पर मैं अपने काम को भले ही अच्छे से नहीं कर पाई लेकिन अब वापस उस समय को नहीं लाया जा सकता है।

Web Title: trending News: CNN reporter breaks down on-air while reporting on COVID-19

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे