बाबा रामदेव के विवादित बयान के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShutdownPatanjali, यूजर्स ने ऐसे साधा निशाना

By आदित्य द्विवेदी | Published: November 17, 2019 11:40 AM2019-11-17T11:40:14+5:302019-11-17T11:50:59+5:30

बाबा रामदेव ने एक टीवी साक्षात्कार में पेरियार, आंबेडकर और उनके अनुयायियों के बारे में टिप्पणी की थी। इसके विरोध में रविवार को ट्विटर पर  #ShutdownPatanjali ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले शनिवार को #BycottPatanjaliProducts ट्रेंड कर रहा था।

Trend on Twitter to protest Baba Ramdev's controversial statement #ShutdownPatanjali, users have targeted | बाबा रामदेव के विवादित बयान के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShutdownPatanjali, यूजर्स ने ऐसे साधा निशाना

बाबा रामदेव के विवादित बयान के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShutdownPatanjali, यूजर्स ने ऐसे साधा निशाना

Highlightsरिपब्लिक टीवी को दिए एक साक्षात्कार में बाबा रामदेव ने पेरियार और आंबेडकर समर्थकों पर टिप्पणी की थी।बाबा रामदेव ने कहा कि वैचारिक आतंकवाद के खिलाफ देश को कानून बनाना चाहिए।

ट्विटर पर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली का जोर-शोर से विरोध चल रहा है। रविवार को #ShutdownPatanjali ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले शनिवार को #BycottPatanjaliProducts ट्रेंड कर रहा था। ट्विटर यूजर्स के गुस्से की वजह बाबा रामदेव का एक बयान है। रामदेव ने एक टीवी साक्षात्कार में पेरियार, आंबेडकर और उनके अनुयायियों के बारे में टिप्पणी की थी। इसके बाद कुछ लोगों ने पतंजलि उत्पादों के बॉयकाट की और धीरे-धीरे यह ट्रेंडिंग हो गया।

रिपब्लिक टीवी को दिए एक साक्षात्कार में बाबा रामदेवा ने कहा था कि पेरियार के फॉलोवर बढ़ रहे हैं। जो कहते हैं कि ईश्वर को मानने वाले मूर्ख होते हैं। ईश्वर सबसे बड़ा शैतान है। इस देश के लिए लेनिन, मार्क्स कभी आदर्श नहीं हो सकते। मैं आंबेडकर साहब के संकल्पों का पोषक हूं लेकिन उनके भी चेलों में मूल निवासी कॉन्सेप्ट चलाने वाले लोग हैं। मैं दलितों से भेदभाव नहीं रखता। वैचारिक आतंकवाद के खिलाफ देश को कानून बनाना चाहिए। ऐसे कंटेंट को सोशल मीडिया से हटा देना चाहिए।

उनके इस बयान पर हंसराज मीणा ने लिखा, 'प्रिय रामदेव, आपने अब तक माफी नहीं माँगी। आपकी ये हिम्मत? ये हिम्मत आती कहाँ से है? सत्ता व हुक्मरानों से। ध्यान रहें, हम सबको झुकाना जानते हैं। पेरियार, अम्बेडकर, मूलनिवासी अस्मिता पर वाहियात टिप्पणी और हमें वैचारिक आंतकवादी कहना बर्दाश्त नहीं।'

दिलीप मंडल ने ट्विटर पर लिखा, 'अपने महापुरुषों के सम्मान का सवाल है. प्रोडक्ट भी खराब हैं. कमेंट के साथ रिट्वीट करें।'

सविता आनंद नाम की यूजर ने लिखा, 'बाबा रामदेव अब तुम्हारी दुकान का भी वैचारिक बहिष्कार हो चुका है। उल्टी गिनती शुरू...जहां से और जैसे आए थे हम तुम्हे वहीं वापस पहुंचा देंगे।
तुम्हें हमारी ताकत का अंदाजा नहीं है, उम्मीद है अब तक हो गया होगा।'

डॉ कौशल कंवर ने लिखा, 'ये हुई ना बात. मेरा सुझाव है की रामदेव को अब घुटनों के बल बैठकर माफ़ी माँग लेनी चाहिए अन्यथा तो फिर भागने के लिए रामलीला की तरह ही.'

शिव चंद्र राम नाम के यूजर ने लिखा, 'वृंदा करात ने रामदेव पर हड्डी का चूर्ण मिलाने का आरोप लगाया था तो हमारे पेरियार लालू जी ने यह कह बचाव किया था कि दवा कैसे बनता है यह मुद्दा नही बल्कि यह है कि उससे रोगी को फायदा होता है कि नही। अब रामदेव पेरियार को गाली दे रहा है।'

नितिन मेश्राम ने लिखा, 'जिन किसानों की ज़मीने रामदेव/पतंजली ने धोखे से ख़रीदी है या फिर सरकार के माध्यम से कंपल्सरी एक्वायर्ड की है उन सभी किसानों को हम आह्वान करते है कि वो अपनी ज़मीनों को वापसी करवाने के लिए बड़ा आंदोलन चलाये। हम सब उन किसानों की मदद करेंगे।'

Web Title: Trend on Twitter to protest Baba Ramdev's controversial statement #ShutdownPatanjali, users have targeted

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे