पुणे में ड्राइवर ने नहीं रोकी कार तो ट्रैफिक हवलदार ने गाड़ी के बोनट पर लटककर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल
By अनुराग आनंद | Updated: November 6, 2020 10:47 IST2020-11-06T10:41:08+5:302020-11-06T10:47:42+5:30
ट्रैफिक हवलदार ने देखा कि कार चालक ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ था और इसी बात के लिए जब उसने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी ना रोकते हुए कार आगे बढ़ा दी।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर पुणे का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक हवलदार कार के बोनट पर लटका हुआ है। हवलदार बार-बार कार रोकने के लिए चिल्ला रहा है। इसके बावजूद कार ड्राइवर गाड़ी रोकने के लिए तैयार नहीं है। किसी तरह हवलदार जान बचाने में सफल होता है।
टीओआई रिपोर्ट की मानें तो किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कहां का है?
बता दें कि यह मामला महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी-चिंचवड का है। जहां एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के लिए ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) एक कार चालक को रोकना काफी महंगा पड़ गया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कार चालक कितनी रफ्तार से गाड़ी को चला रहा है और अगल-बगल में चलने वाले लोग उससे गाड़ी को रोकने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन वह गाड़ी नहीं रोक रहा है।
वायरल वीडियो का ये है असली माजरा-
दरअसल, ट्रैफिक हवलदार ने देखा कि कार चालक ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ था और इसी बात के लिए जब उसने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी ना रोकते हुए कार आगे बढ़ा दी। कार के सामने खड़ा हुआ ट्रैफिक हवलदार डर कर गाड़ी के बोनट पर आ गया और गाड़ी रोकने के लिए कहता रहा लेकिन कार चालक ने उसकी एक न सुनी।
आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
एक ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी को पुलिस बलों ने रोक लिया। इसके बाद आरोपी कार चालक गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया। इस मामले में मिल रही जानकारी के मताबिक, पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।