पेट्रोल से भी महंगा हो गया टमाटर...विशाखापत्तनम में बिक रहा 160 प्रति किलो! जानें अन्य शहरों का रेट

By आजाद खान | Published: July 5, 2023 02:43 PM2023-07-05T14:43:42+5:302023-07-05T15:14:26+5:30

बढ़ते टमाटर के दाम पर बोलते हुए एक ग्राहक ने कहा है कि “हर जगह टमाटर की कीमत बढ़ गई है। पेट्रोल अब टमाटर से भी सस्ता है। अब हमारे लिए खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।”

Tomato become costlier than petrol 160 per kg being sold Visakhapatnam Know rate of other cities | पेट्रोल से भी महंगा हो गया टमाटर...विशाखापत्तनम में बिक रहा 160 प्रति किलो! जानें अन्य शहरों का रेट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदेश के कई हिस्सों में लगातार टमाटर के दाम बढ़ रहे है।यही नहीं अन्य सब्जियों के भी रेट में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों का कहना है कि टमाटर पेट्रोल से भी महंगा हो गया है।

नई दिल्ली:  दिन पर दिन टमाटर के भाव में इजाफा देखा जा रहा है। कीमतें आसमान छू रही है जिससे लोग काफी परेशान है। हाल यह है कि कुछ शहरों में इसकी कीमत 150 रुपए प्रति किलो के दर से यह बिक रही है। 

बता दें कि टमाटर के दाम में बढ़ोतरी तब देखा गया है जब केंद्र ने कहा है कि इसकी कीमत में इजाफा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह एक मौसमी घटना है और बरसात के कमजोर होने के बाद यानी अगले 15 दिन में इसके रेट में कमी आएगी। 

जानें अलग-अलग शहरों के रेट

लगातार कई दिनों से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में रेट में इजाफा अभी भी जारी है और कुछ शहरों में इसकी कीमत 150 रुपए प्रति किलो के दर से बिक रही है। यही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो विशाखापत्तनम में भी टमाटर के कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है और यहां 160 रुपये प्रति किलो के दर से टमाटर बिक रहे है। 

देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर के दाम

शहर में टमाटर की कीमतें (रुपये/किग्रा)
सिलीगुड़ी-155
मुरादाबाद (यूपी)-150
दिल्ली-110
कोलकाता-148
चेन्नई-60 (उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से)
मुंबई-58

लोगों ने क्या कहा

टमाटर के बढ़ते दाम पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक ग्राहक ने कहा है कि “सब्जियों की कीमत बहुत बढ़ गई है। टमाटर 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दाम बढ़ने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैं सरकार से हस्तक्षेप करने और सब्जियों की कीमतों को नियमित करने का अनुरोध करता हूं।”

सब्जी खरीदने वाले एक और शख्स ने एएनआई को बताया कि “हर जगह टमाटर की कीमत बढ़ गई है। पेट्रोल अब टमाटर से भी सस्ता है। अब हमारे लिए खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।”

राज्य सरकारों ने भी दाम कम करने में की पहल

देश के कई हिस्सों में बढ़ते टमाटर के दाम को काबू करने के लिए राज्य सरकारें भी सामने आईं है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में टमाटर की कीमत में वृद्धि को देखते हुए ममता बनर्जी सरकार दरों को नियंत्रित करने के लिए राज्य के खुदरा नेटवर्क सुफल बांग्ला को उचित दाम पर लोगों को सब्जियां पहुंचाने को कहा है। बता दें कि सुफल बांग्ला एक किलो टमाटर को 115 रुपए प्रति किलो के दर से बेच रहा है। 

यही नहीं तमिलनाडु की उचित मूल्य पर टमाटर मिलने के लिए एमके स्टालिन की सरकार ने भी कोशिश की है और राज्य के शहर में 82 रुपए प्रति किलो के दर से टमाटर बिक रहे है। यही नहीं यहां सब्जियां 60 रुपए प्रति किलो की दर से बेची जा रही है। 
 

Web Title: Tomato become costlier than petrol 160 per kg being sold Visakhapatnam Know rate of other cities

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे