TikTok स्टार ने चावल के दाने गिनकर बताई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की संपत्ति, वीडियो हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2020 13:16 IST2020-03-02T13:16:37+5:302020-03-02T13:16:37+5:30

अमेजन के सह-संस्थापक जेफ बेजोस पिछले महीने आलीशान घर खरीदने की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा में रहे थे.

TikTok star lays out rice grains to measure Jeff Bezos’s net worth, video goes viral | TikTok स्टार ने चावल के दाने गिनकर बताई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की संपत्ति, वीडियो हुआ वायरल

TikTok स्टार ने चावल के दाने गिनकर बताई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की संपत्ति, वीडियो हुआ वायरल

Highlightsटिक-टॉक स्टार यांग ने चावल के दानों के जरिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की संपत्ति गिनी है.फोर्ब्स के अनुसार बेजोस की वर्तमान संपत्ति 116 अरब डॉलर है.

TikTok पर यूजर्स एक से एक धमाकेदार वीडियो शेयर करते हैं। कुछ वीडियो जहां शेखी बघारने के लिए होती है तो कुछ वीडियो में आप क्रिएटिविटी देख सकते हैं। टिक-टॉक पर दुनिया से सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस की संपत्ति को लेकर एक वीडियो बनाया है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति 116 अरब डॉलर के करीब है। यांग नाम के एक टिक-टॉक यूजर ने जेफ बेजोस की संपत्ति को चावल के दाने के जरिए गिनकर दिखाया है

यांग ने चावल के दाने से किया प्रयोग

यांग ने चावल के एक दाने को एक लाख डॉलर माना, इसके बाद दस लाख डॉलर के लिए दस चावल के दाने अलग किए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसी तरह चावल के दानों से गिनने से लिए उन्हें 27 किलो चावल लगे। जिस समय उन्होंने गिनती की उस दिन जेफ बेजोस की संपत्ति 122 अरब डॉलर थी। ये वीडियो वायरल होने के बाद यांग एक जेफ बेजोस की संपत्ति को लेकर एक दूसरा वीडियो बनाया जिसमें बेजोस के हाल खरीदे गर की कीमत को भी चावल के दानों के जरिए दिखाया। 

 

 

 

 

बेजोस ने हाल में ही खरीदा था 1171 करोड़ रुपये का घर

जेफ बेजोस ने लॉस एंजिल्स में 16.5 करोड़ डॉलर (1171.5 करोड़ रुपये से अधिक) का आलीशान घर खरीदा है। 13 फरवरी को अमेरिकी अखबार ' वॉलस्ट्रीट जर्नल ' की खबर के मुताबिक, बेजोस ने वार्नर एस्टेट को मीडिया कारोबारी डेविड गेफेन से खरीदा है। इस डील को लॉस एंजिल्स में किसी रिहायशी संपत्ति का अब तक का सबसे महंगा सौदा माना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेजोस ने वेलेंनटाइन डे से पहले अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए यह घर खरीदा था।

पत्नी से हुआ 38 अरब डॉलर में तलाक

2019 में जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मेकेंजी बेजोस के बीच 38 अरब डॉलर में तलाक हुआ था। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मैकेंजी को अमेजन डॉट कॉम के करीब 1.97 शेयर मिले जो कंपनी के चार फीसदी शेयर के बराबर है। समझौते के अनुसार जेफ बेजोस के पास कंपनी में 12 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी।

Web Title: TikTok star lays out rice grains to measure Jeff Bezos’s net worth, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे