ठळक मुद्देरॉजर फेडरर और रफाल नडाल के बीच विंबलडन सेमीफाइनल के बीच एक बच्चे की किताब पढ़ते हुए तस्वीर सामने आई है। एक यूज़र ने लिखा वह क्या पढ़ रहा है? ज़रूर दुनिया की सबसे दिलचस्प किताब होगी।
ग्रासकोर्ट के बादशाह रोजर फेडरर ने चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विम्बलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा। रॉजर फेडरर और रफाल नडाल के बीच विंबलडन सेमीफाइनल के बीच एक बच्चे की किताब पढ़ते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे।
एक यूज़र ने लिखा वह क्या पढ़ रहा है?........ज़रूर दुनिया की सबसे दिलचस्प किताब होगी।" एक ने मज़ाक में लिखा 'सुरक्षाकर्मियों को उसे बाहर ले जाना चाहिए....और उसपर विंबलडन में लाइफटाइम बैन लगना चाहिए।"