पत्नी ने अपने पति के बॉस को पत्र लिखकर कहा, "इन्हें बुला लीजिए ऑफिस" अब मामला इंटरनेट पर छाया

By वैशाली कुमारी | Published: September 11, 2021 05:02 PM2021-09-11T17:02:55+5:302021-09-11T17:15:02+5:30

सोशल मीडिया पर एक पत्नी द्वारा पति के बॉस को लिखा गया पत्र वायरल हो गया है। दरअसल, इस खत में महिला ने बॉस से गुजारिश की कि वह उसके पति को वापस दफ्तर बुला लें। दरअसल, वर्क फ्रॉम होम के कारण पत्नी, पति की बहुत सी अदातों से तंग आ चुकी है जिसके कारण उसने पति के बॉस को ये खत लिख दिया।

The wife wrote a letter to her husband's boss and said call him to the office Now the matter is shadowed on the Internet | पत्नी ने अपने पति के बॉस को पत्र लिखकर कहा, "इन्हें बुला लीजिए ऑफिस" अब मामला इंटरनेट पर छाया

पत्नी ने अपने पति के बॉस को पत्र लिखकर कहा, "इन्हें बुला लीजिए ऑफिस" अब मामला इंटरनेट पर छाया

Highlightsबिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने 9 सितंबर को यह ट्वीट किया थाअब लोग कर रहे हैं तरह-तरह के फनी कमेंट

महिला ने लिखा कि अगर जल्द ही वर्क फ्रॉम ऑफिस नहीं शुरू किया गया तो उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी! हालांकि, मामला इंटरनेट पर छाने के बाद बहुत से लोगों ने कहा कि यह तो घर-घर की कहानी है।

बॉस ने कहा, समझ नहीं आ रहा क्या जवाब दूँ 

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने 9 सितंबर को यह ट्वीट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- समझ नहीं आ रहा कि उसे कैसे जवाब दूं…। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा चुका है जिसे खबर लिखे जाने तक 8 हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों रीट्वीट मिल चुके हैं। अब लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

पत्नी ने क्या लिखा था पत्र में? 

महिला ने लिखा, "प्रिय सर, मैं आपके कर्मचारी मनोज की पत्नी हूं। आपसे निवेदन करती हूँ कि अब उन्हें वर्क फ्रॉम ऑफिस की इजाजत दे दी जाए। वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। वह कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन भी करेंगे। अगर कुछ समय और वर्क फ्रॉम होम जारी रहा, तो निश्चित रूप से हमारी शादी आगे नहीं चल पाएगी। पत्र में आगे उन्होने लिखा, ‘यह आदमी दिन में दस बार कॉफी पीता है। अलग-अलग कमरों में बैठकर उनमें गंदगी फैला देता है, और लगातार कुछ न कुछ खाने के लिए मांगता रहता है। यहां तक मैंने उसे काम के दौरान सोते हुए भी देखा है। पहले से ही मुझे दो बच्चों की देखभाल करनी होती है। ऐसे में बस आपका सपोर्ट चाहती हूं ताकि मेरी ‘मानसिक शांति’ लौट सके।

अब लोग कर रहे हैं तरह-तरह के फनी कमेंट: 

पत्र के वायरल होने के बाद सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कहा कि पति को तत्काल प्रभाव से दफ्तर बुला लेना चाहिए। कुछ ने कहा कि पति को हटाकर पत्नी को नौकरी पर रख लेना चाहिए। जबकि कुछ ने बंदे की सैलिरी में इजाफा करने का सुझाव दिया। ताकि वो पत्नी की सहायता के लिए घर में कॉफी मशीन आदि ला सके।

Web Title: The wife wrote a letter to her husband's boss and said call him to the office Now the matter is shadowed on the Internet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे