शख्स ने अमेजन से खरीदकर गोबर के उपले को खाया, फिर वेबसाइट पर दी ये प्रतिक्रिया

By अनुराग आनंद | Published: January 21, 2021 08:46 AM2021-01-21T08:46:47+5:302021-01-21T08:49:00+5:30

अमेजन के एक ग्राहक ने गाय के गोबर से बने उपले खरीदे और उन्हें खा लिया। यह बात भले ही आपको थोड़ी अजीब लग रही हो लेकिन यह सच है। यही नहीं उपले/कंडे खाने के बाद शख्स ने अमेजन की वेबसाइट पर अपनी प्रतिक्रिया भी कमेंट सेक्शन में पोस्ट की। अब यह फीडबैक वायरल हो गई है।

The person ate the cow dung after buying from Amazon, then gave this response on the website | शख्स ने अमेजन से खरीदकर गोबर के उपले को खाया, फिर वेबसाइट पर दी ये प्रतिक्रिया

अमेजन वेबसाइट पर प्रतिक्रिया का स्क्रीनशॉट (अमेजन फोटो साभार)

Highlightsशख्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट को डॉक्टर संजय अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में साझा किया।कैप्शन में डॉक्टर संजय ने लिखा, "ये है मेरा भारत, मैं अपने भारत से प्यार करता हूं।"

नई दिल्ली: आज आपके लिए एक बेहद अजीबोगरीब खबर है, सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ सकते हैं। दरअसल, एक शख्स ने अमेजन की वेबसाइट से गाय के गोबर से बने उपले को खरीदा और इसके बाद उसने इसे केक समझकर खा लिया। 

गोबर से बने उपले को अंग्रेजी में "cow dung cakes" कहते हैं, ऐसे में संभव है कि शख्स ने उपला न समझकर उसे केक समझ लिया हो और उसने इसे खा लिया। लेकिन, यह मामला तो तब सामने आया जब खुद शख्स ने उपले को खाने के बाद अमेजन पर प्रतिक्रिया देने के लिए बने कमेंट सेक्शन में इस बारे में लिखा था।

पहले आइए जानते हैं क्या है मामला?

इंडिया टुडे के मुताबिक, डॉक्टर संजय अरोड़ा नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट इस घटना की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि एक दिन उपले खरीदने के लिए वह अमेजन वेबसाइट पर गए, इसके बाद प्रतिक्रिया के लिए बने कमेंट सेक्शन की तरफ उनकी नजर गई। 

उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति ने गोबर के उपले को खरीदकर इस्तेमाल करने के बाद इसकी समीक्षा की थी। शख्स ने इस उपले का इस्तेमाल पूजा के दौरान हवन या अन्य सही जगहों पर न कर उसने उपले को केक समझकर खा लिया था। 

उपला खाने के बाद शख्स ने ये प्रतिक्रिया दी है-

इतना ही नहीं अमेजन पर उपले बेचने वाले ब्रांड व कंपनी पर सवाल उठाते हुए उस शख्स ने प्रतिक्रिया वाले बॉक्स में लिखा कि "cow dung cakes" को खरीदकर उन्होंने इसके सेवन किया लेकिन मुझे यह खाने में काफी बुरा लगा। मुझे इस केक का स्वाद घास और कीचड़ जैसा लगा। शख्स ने कहा कि यह केक सामान्य केक की तुलना में देखने में भी थोड़ा अजीब लगा। 

इस कमेंट का स्क्रीनशॉट को डॉक्टर संजय अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में साझा किया। इसके कैप्शन में डॉक्टर संजय ने लिखा, "ये है मेरा भारत, मैं अपने भारत से प्यार करता हूं।" सोशल मीडिया पर अब यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
 

Web Title: The person ate the cow dung after buying from Amazon, then gave this response on the website

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे