ऑनलाइन सुनवाई में 'कोल्ड ड्रिंक' पी रहे थे दरोगा जी, कोर्ट ने दी सजा, कहा- 100 बोतलें बार एसोसिएशन को पहुंचाओ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 15, 2022 21:37 IST2022-02-15T21:25:23+5:302022-02-15T21:37:22+5:30

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कार्यवाही के बीच में गौर किया तो पाया कि की बहस के दौरान पुलिस निरीक्षक एएम राठौर कथित तौर पर कोल्ड ड्रिंक जैसी कोई चीज पी रहे हैं।

The officer was drinking cold drinks in the online hearing, the court sentenced, said, deliver 100 bottles to the bar association | ऑनलाइन सुनवाई में 'कोल्ड ड्रिंक' पी रहे थे दरोगा जी, कोर्ट ने दी सजा, कहा- 100 बोतलें बार एसोसिएशन को पहुंचाओ

ऑनलाइन सुनवाई में 'कोल्ड ड्रिंक' पी रहे थे दरोगा जी, कोर्ट ने दी सजा, कहा- 100 बोतलें बार एसोसिएशन को पहुंचाओ

Highlightsचीफ जस्टिस ने पुलिस निरीक्षक एएम राठौर को कोर्ट के डेकोरम को मेंटेन करने की चेतावनी दी चीफ जस्टिस ने राठौर को आदेश दिया कि वो बार एसोसिएशन को 100 कोल्ड ड्रिंक की बोतलें देंइससे पहले भी चीफ जस्टिस एक अन्य सुनवाई में एक वकील को समोसा खाते हुए पकड़ चुके हैं

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार ने मंगलवार को कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक पुलिस अधिकारी को ऐसी सजा दी, जो मीडिया की सुर्खियों में छा गया।

जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर 'कोल्ड ड्रिंक' पीने के संदेह में चीफ जस्टिस ने एक पुलिस अधिकारी को आदेश दिया कि वो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को अपनी ओर से कोल्ड ड्रिंक की 100 बोतलें दे।

चीफ जस्टिस अरविंद कुमार ने पुलिस अधिकारी को यह अनोखी सजा सुनाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भी ऑनलाइन सुनवायी के दौरान उन्होंने एक वकील को समोसा खाते हुए पकड़ा था। जिसके बाद जस्टिस अरविंद कुमार ने उस वकील को जमकर फटकार लगाई थी और कहा कि वो कोर्ट की मर्यादा की अवहेलना कर रहे हैं। इसके साथ ही जज ने उन्हें भविष्य में ऐसा दोबोरा नहीं करने भी चेतावनी दी।

मंगलवार को ऑनलाइन सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कार्यवाही के बीच में गौर किया तो पाया कि की बहस के दौरान पुलिस निरीक्षक एएम राठौर कथित तौर पर कोल्ड ड्रिंक जैसी कोई चीज पी रहे हैं। इसके बाद चीफ जस्टिस ने तत्काल एएम राठौर को टोकते हुए कहा कि आप कोर्ट की सुनवाई के दौरान ऐसा नहीं कर सकते हैं।

चीफ जस्टिस ने राठौर को कोर्ट के डेकोरम को मेंटेन करने की चेतावनी देते हुए तत्काल आदेश दिया कि वो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को अपनी जेब से खरीद कर 100 कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सजा के तौर पर दें।

इसके साथ ही जज ने यह भी कहा कि अगर वो तत्काल ऐस नहीं करते हैं तो वो उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे। 

चीफ जस्टिस के कड़े तेवर को देखकर पसीने से तर-बतर हो गये पुलिस निरीक्षक एएम राठौर ने तत्काल चीफ जस्टिस से माफी मांगी और कहा कि वो उनके आदेश को तुरंत अमल में लाएंगे। (यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट पर आधारित है )

Web Title: The officer was drinking cold drinks in the online hearing, the court sentenced, said, deliver 100 bottles to the bar association

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे