VIDEO: ऑटो ड्राइवर ने ऐसे चलाया ऑटो जिसे देख रोहित शेट्टी भी चकरा जायें, वीडियो हुआ वायरल
By वैशाली कुमारी | Updated: September 7, 2021 13:47 IST2021-09-07T13:44:48+5:302021-09-07T13:47:26+5:30
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑटो वाला अपने ऑटो को लहराते हुए इस अंदाज में चला रहा है, मानो वह ऑटो नही बल्कि साईकिल चला रहा है।

इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपने ऐसा केवल फिल्मों में ही देखा होगा कि कभी कोई ऑटो रिक्शा को अतरंगी ढंग से दो टायरों पर चला रहा हो। लेकिन कुछ कलाकार लोग ऐसे भी हैं दुनियाँ में जो ऐसा कारनामा असली में भी करते हैं और ऐसा करते हैं कि फिल्मों वाले स्टंटमैन भी शर्मा जाये। दरअसल ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट सामने आया है। यह नहीं पता कि किसका है, और यह कलाकारी कौन कर रहा है, लेकिन जो भी है लोगों की नजर ऑटो रिक्शा पर ऐसे टिकी है मानो रोहित शेट्टी की फिल्म में कोई हीरो स्टाइल में एन्ट्री कर रहा हो।
दो टायरो पर दौड़ने लगा ऑटो:
ऑटो वाले भाईसाहब ने सबसे पहले तो दो टायरों पर ऑटो को दौड़ाया। जिसे देख वहाँ पर खड़े बहुत सारे लोग चौंक गये। उन्हें लगा कि यह कोई रोहित शेट्टी का चेला तो नहीं है। खैर आसपास बहुत सारे लोग भी जमा होकर बन्दे की कलाकारी को एकटक लगाये देख रहे थे।
रिवर्स में ऑटो को ऐसा सरपट दौड़ाया, लोग ऑखे फाड़ कर देखते रहे:
ऑटो ड्राइवर काफी दूर तक तो इस ऑटो को रिवर्स में ही ले गया। दो टायरो पर ऐसी कलाकारी देख वहाँ खड़ा हर कोई हैरान हो रहा था। बन्दा यहाँ पर भी नहीं रुका। इसके बाद वह ऑटो रिवर्स में वैसे ही उड़ाते हुए वापस भी लाया।
Not sure if he is testing his driving skills , the power of his rickshaw or the strength of his tyres.. @hvgoenkapic.twitter.com/v8BnLFp86z
— Dinesh Joshi (@officeofdnj) September 6, 2021
वीडियो देख आपका भी दिमाग घूमा जायेगा:
ट्विटर पर @officeofdnj नाम के एक युजर ने यह यह वीडियो शेयर किया है। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा है कि इस बात को लेकर श्योर नहीं हूं कि वो अपनी टेस्टिंग स्किल जांच रहा है या फिर ड्राइविंग स्किल या फिर ऑटो रिक्शा के टायर और उसकी स्ट्रेंथ जांच रहा है। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि वीडियो कहां का है। पर जो भी हो यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।