सेल्फी के लिए यहां शेर के साथ किया जाता है ऐसा बर्ताव, वीडियो देख आपको भी होगा दर्द

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 22, 2017 17:41 IST2017-12-22T17:30:01+5:302017-12-22T17:41:16+5:30

थाईलैंड बैंगकॉक के थाई जू में जानवरों के साथ हो रही बर्बरता को लेकर लोगों में काफी रोष है।

Thailand zoo tiger poked by stick for taking photo viral video | सेल्फी के लिए यहां शेर के साथ किया जाता है ऐसा बर्ताव, वीडियो देख आपको भी होगा दर्द

tiger

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फोटो खिंचवाने के लिए एक शेर के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। असल में बैंगकॉक के थाई जू से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां टूरिस्ट को खुश करने के लिए जानवरों के साथ बर्बरता की जाती है।

वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सेल्फी लेने के लिए शेर को पीटा जा रहा है। यानी जब भी कोई टूरिस्ट फोटो खिंचवाने के लिए शेर के साथ बैठता है तो जू का स्टाफ शेर को डंडे से पीटकर जबरन दहाड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है।

इस वीडियो को सोमवार को ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। पोस्ट होने के कुछ दिन बाद ही इस वीडियो को 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस मामले में वाइल्डलाइफ फ्रेंड्स फाउंडेशन के फाउंडर एडविन विक का कहना है, 'इस शेर को दिन भर मारा जाता है, एक दिन में 100 से ज्यादा बार पीटा जाता है। ताकि वो टूरिस्ट के साथ फोटो लेते वक्त दहाड़ सके। जानवरों के साथ सेल्फी लेना पूरी तरह से बंद करना चाहिए। कई सालों से लोग इन्हें पीटते रहे हैं।'

वहीं जू के प्रवक्ता का कहना है कि इस टाइगर अटैंडर को दूसरी जगह जू में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि इस जू पर बंदरों और शेरों के साथ फोटो किल्क कराने के लिए रिश्वत लेने का भी आरोप है।
 

Web Title: Thailand zoo tiger poked by stick for taking photo viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे