Texas Hindu Campground:  17.5 लाख अमेरिकी डॉलर दान, हिंदू युवा शिविर-स्थल में भागीदारी, भारतीय-अमेरिकी दंपति को सलाम!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2023 21:57 IST2023-10-07T21:56:57+5:302023-10-07T21:57:44+5:30

Texas Hindu Campground: अकादमिक शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों और कॉलेजों के समान ही 'हिंदू हेरिटेज यूथ' शिविर असल जिंदगी के उदाहरणों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करेगा।

Texas Hindu Campground donated USD 1-75 million Indian-American couple Subhash Gupta and Sarojini Gupta construction first Hindu campsite in Texas | Texas Hindu Campground:  17.5 लाख अमेरिकी डॉलर दान, हिंदू युवा शिविर-स्थल में भागीदारी, भारतीय-अमेरिकी दंपति को सलाम!

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिविर में हर गर्मियों में युवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।दंपति सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता का कहना है कि वे शिविर को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं।अगली पीढ़ी में महत्वपूर्ण मूल्यों और जरूरी कौशल को विकसित करने का काम करेगा।

Texas Hindu Campground: ह्यूस्टन में रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी दंपति ने टेक्सास में पहले हिंदू शिविर-स्थल के निर्माण की शुरुआत के लिए 17.5 लाख अमेरिकी डॉलर दान में दिए हैं। इस शिविर में हर गर्मियों में युवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में कहा गया कि अकादमिक शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों और कॉलेजों के समान ही 'हिंदू हेरिटेज यूथ' शिविर असल जिंदगी के उदाहरणों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करेगा। इतनी बड़ी राशि दान करने वाले दंपति सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता का कहना है कि वे शिविर को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं क्योंकि यह अगली पीढ़ी में महत्वपूर्ण मूल्यों और जरूरी कौशल को विकसित करने का काम करेगा।

सुभाष ने कहा, ''यह सबसे अच्छी चीज है, जो हम अगली पीढ़ी के लिए कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''हम पहले ही इस देश में युवाओं को खो रहे हैं क्योंकि वे हमारे हिंदू धर्म और हमारे मूल्यों को सहेजकर रखने में रूचि नहीं रखते, इसलिए हम जो कुछ भी इसे बचाने के लिए कर सकें वह बेहतर होगा।'' यह शिविर-स्थल टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में स्थित है, जो अगली गर्मियों तक बनकर पूरा हो जाएगा। यहां छह रात और पांच दिन का शिविर आयोजित किया जाएगा। 

Web Title: Texas Hindu Campground donated USD 1-75 million Indian-American couple Subhash Gupta and Sarojini Gupta construction first Hindu campsite in Texas

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे