तेलंगाना में अजीबोगरीब मामला, नशे में दो युवकों ने कर ली शादी, फिर 10 हजार के गुजारा-भत्ता पर हुए अलग

By विनीत कुमार | Updated: April 11, 2022 11:20 IST2022-04-11T11:14:33+5:302022-04-11T11:20:44+5:30

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दो युवकों ने शराब के नशे में शादी कर ली। इसके बाद इनमें से एक शख्स ने साथ रहने की जिद भी ठान दी। इस पर विवाद हुआ। आखिरकार 10 हजार के गुजारा-भत्ता पर शख्स ने अलग होने का फैसला किया।

Telangana two drunk men get narried, then separate for rs 10,000 alimony | तेलंगाना में अजीबोगरीब मामला, नशे में दो युवकों ने कर ली शादी, फिर 10 हजार के गुजारा-भत्ता पर हुए अलग

तेलंगाना में नशे में दो युवकों ने कर ली शादी

संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जोगीपेट के एक 21 वर्षीय शख्स ने मेडक जिले के चंदूर के 22 वर्षीय व्यक्ति से शादी कर ली। बाद में विवाद बढ़ने पर दोनों युवक 10 हजार के गुजारा भत्ता पर अलग होने पर राजी हो गए।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दोनों दुमापालपेट गांव में एक ताड़ी की दुकान पर मिले थे और फिर दोस्त बन गए। इसके बाद वे अक्सर शराब पीने के लिए मिलते थे। इसी दौरान एक अप्रैल को ऑटो चालक 22 वर्षीय युवक ने जोगीनाथ गुट्टा मंदिर में एक समारोह में 21 वर्षीय युवक से शादी कर ली। इस दौरान वे पूरी तरह से नशे में थे। शादी की रस्में पूरी करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए।

कुछ दिनों बाद, जोगीपेट का शख्स ऑटो चालक के घर गया और उसके माता-पिता को दोनों की हुई शादी के बारे में बता दिया। उसने साथ ही ऑटो चालक के माता-पिता से कहा कि उसे उनके बेटे के साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए और उसके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं है।

हालांकि, तमाम प्रयासों और बातचीत के बावजूद ऑटो चालक और उसके माता-पिता ने जोगीपेट के शख्स को घर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। काफी बहस के बाद जोगीपेट का शख्स शिकायत दर्ज कराने थाने चला गया। उसने ऑटो चालक के जीवन से हमेशा के लिए बाहर जाने के लिए उसके परिवार से एक लाख रुपये के गुजारा भत्ता की भी मांग की।

बाद में दोनों पक्षों ने मामले को पुलिस के पास नहीं पहुंचाने और आपसी सुलह से विवाद के निपटारे का फैसला किया। बातचीत के बाद जोगीपेट का शख्स ऑटो चालक के परिवार से 10,000 रुपये एकमुश्त नकद लेकर अलग होने पर सहमत हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से अलग हुए।

Web Title: Telangana two drunk men get narried, then separate for rs 10,000 alimony

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे