'इंस्टाग्राम रील' बना रहे युवक को पीछे से ट्रेन ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसा कैमरे में हुआ कैद
By विनीत कुमार | Updated: September 5, 2022 09:57 IST2022-09-05T08:20:31+5:302022-09-05T09:57:30+5:30
'रील' के लिए रेलवे ट्रैक के पास वीडियो शूट करना एक किशोर के लिए महंगा पड़ गया। तेलंगाना का 17 साल का ये किशोर रील बनाने की कोशिश के दौरान हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। उसे पीछे से ट्रेन ने टक्कर मार दी।

युवक को ट्रेन ने पीछे से मारी टक्कर (फोटो- वीडियो ग्रैब)
हैदराबाद: तेलंगाना से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स इंस्टाग्राम रील बनाते समय हादसे का शिकार हो गया। कैमरे में कैद भयावह घटना में शख्स को गंभीर चोटें आई हैं। मामला तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले के काजिपेट का है। घटना रविवार को हुई। ट्रेन की टक्कर से घायल हुए किशोर की पहचान अक्षय राज के तौर पर हुई है और उसकी उम्र 17 साल है। वह इंटरमीडिएट में पहले वर्ष का छात्र है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय रेलवे ट्रैक के बेहद करीब चल रहा है। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक ट्रेन उसे जोरदार टक्कर मार देती है। इस टक्कर के बाद अक्षय जमीन पर गिर जाता है। ये पूरी घटना किसी और शख्स द्वारा कैमरे पर कैद कर ली गई। हादसे के तत्काल बाद अक्षय को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। देखें खौफनाक वीडियो...
#Whypic.twitter.com/xFuG0UN2h4
— Vishal Dharm (@VishalDharm1) September 4, 2022
तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय को इलाज के लिए बाद में जिले के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है, हालांकि उसके पैर में कई फ्रैक्चर हुए हैं और उसके चेहरे पर चोटें आई हैं।
काजिपेट सरकारी रेलवे पुलिस के अनुसार अक्षय अपने दो दोस्तों के साथ मोबाइल ऐप के लिए रील बना रहा था, तभी बल्हारशाह से वारंगल जा रही एक ट्रेन ने उसे टक्कर मारी। हादसे से पहले कथित तौर पर अक्षय को उसके दोस्त और कुछ अन्य रेलवे कर्मियों ने रेलवे ट्रैक से दूर खड़ा रहने के लिए भी कहा था। हालांकि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वह पटरियों के करीब चलता रहा और ट्रेन के इंजन से टकरा गया।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रील्स बनाते समय या सेल्फी लेने के दौरान ऐसी कोई घटना हुई हो। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले मई में तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक सेल्फी वीडियो लेने की कोशिश के दौरान एक 22 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया था। उस हादसे में व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
मृतक वसंत कुमार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए रील और वीडियो बनाता था और केबल टीवी ऑपरेटर के रूप में काम करता था। इसी तरह, हैदराबाद में जनवरी 2018 में बोराबंदा रेलवे स्टेशन पर सेल्फी वीडियो बनाते समय एक 25 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।