बिहार बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच रहे टीचरों को मिल रहे हैं शादी के प्रस्ताव, उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नंबर के साथ रुपये भी मिल रहे हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: March 15, 2022 19:41 IST2022-03-15T19:25:46+5:302022-03-15T19:41:31+5:30

बिहार बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच रहे टीचरों का कहना है कि मूल्यांकन के लिए आने वाली ज्यादातर कॉपी में 500-500 रुपये के नोट मिल रहे हैं। इसके अलावा कई कॉपियों में छात्राओं ने अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया है।

Teachers who are checking the copy of Bihar exam are getting marriage proposals | बिहार बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच रहे टीचरों को मिल रहे हैं शादी के प्रस्ताव, उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नंबर के साथ रुपये भी मिल रहे हैं

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है।कई लड़कियों ने कॉपी में लिखा है कि सर पास करवा दीजिएगा, नहीं तो पापा घर से निकाल देंगे एक छात्रा ने कॉपी में जवाब लिखने की जगह जांचने वाले टीचर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया है

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराया जा रहा है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्रायें टीचरों को एक से बढ़कर एक अनुरोध कर रहे हैं। परीक्षार्थियों की अजीब-ओ-गरीब हरकतों के कारण परीक्षा का मूल्यांकन चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक एक छात्रा ने तो अपनी कॉपी में सवालों के जवाब लिखने की जगह उत्तर पुस्तिका में जांचने वाले टीचर के सामने शादी का ही प्रस्ताव रख दिया है। छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है और साथ में अपने रंग और कद की भी चर्चा की है। 

कॉपी जांच रहे टीचरों का कहना है कि यह कोई पहली कॉपी नहीं है, मूल्यांकन के लिए आने वाली ज्यादातर कॉपी में इस प्रकार की चर्चा की गई है।

वहीं इंटर परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान छपरा शहर के एक सेंटर से छात्र के द्वारा गाना लिखी हुई कॉपी वायरल हुई है। जिसमें छात्र ने 21 नंबर सवाल के जवाब में लिखा है, "तोहरा अखिया के काजरा ही जान झगड़ा करा देले बा... और 22 नंबर सवाल के जवाब में लिखा है, "तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे..." यह गाने आर्ट विषय की कॉपी में लिखा गया है।

कॉपी में गाने लिखे होने की बात वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कॉपी के मूल्यांकन में तरह-तरह के जवाब छात्रों ने लिखे है।

मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को कॉपी में से 500-500 रुपये के नोट भी मिल रहे हैं। वहीं इसके साथ ही कॉपी पर लड़कियां लिख रही हैं कि सर पास करवा दीजिएगा, नहीं तो पापा घर से निकाल देंगे और किसी अच्छे लड़के से शादी भी नहीं हो पाएगी।

कई छात्राओं ने तो कॉपी में अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया है। इस पर कॉल करने की बात भी लिखी है। कुछ छात्राओं ने कई कहानियों को लिखा है। जिन छात्राओं ने बगैर पढाई किए परीक्षा दी है, उनमें ज्यादातर ने कॉपी में अपना मोबाईल नंबर भी लिख दिया है।

कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि अधिकांश परीक्षार्थियों ने बहुत कम लिखा है। पेपर हल नहीं कर पाने वाले परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका के पेज में 500, 200 और 100 रुपये के नोट रख कर जमा करा दिया है।

बताया जा रहा है कि ऐसी परीक्षा कॉपियों का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि कॉपियों की जांच कर रहे कई टीचर मोबाइल नंबर पर बात भी कर रहे हैं।

हालांकि इस संबंध में पूछने पर शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला वायरल हो रहा है तो उसकी विभाद द्वारा जांच करवाई जाएगी। 

Web Title: Teachers who are checking the copy of Bihar exam are getting marriage proposals

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे