Tamil Nadu: मंदिर में अपना आईफोन भूला शख्स, पुजारी बोले- 'अब से भगवान का है'

By अंजली चौहान | Updated: December 21, 2024 13:15 IST2024-12-21T13:14:45+5:302024-12-21T13:15:48+5:30

Tamil Nadu: शुक्रवार को जब मंदिर के अधिकारियों ने आखिरकार बॉक्स खोला, तो दिनेश अपना आईफोन लेने के लिए वहां पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने अपना रुख नहीं बदला।

Tamil Nadu Man forgot his iPhone in temple priest said From now on it belongs to God | Tamil Nadu: मंदिर में अपना आईफोन भूला शख्स, पुजारी बोले- 'अब से भगवान का है'

प्रतीकात्मक फोटो

Tamil Nadu: तमिलनाडु के एक मंदिर ने वहां आए एक श्रद्धालु का आईफोन लौटाने से इंकार कर दिया। दरअसल शख्स जब मंदिर में दर्शन के लिए गया तो वहां उसका फोन गलती से दान पेटी में गिर गया। इसके बाद उसने मंदिर प्रबंधन से फोन मांगा तो मंदिर द्वारा  ऐसा करने से मना कर दिया गया। 

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दान पेटी में आई हर चीज भगवान की होती है इसलिए वे इस फोन को लौटा नहीं सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक विनयागापुरम के दिनेश दर्शन करने चेन्नई के निकट अरुमिगु कंडास्वामी थिरोपोरुर मंदिर गए थे, लेकिन वहां वे अपना फोन मंदिर की दान पेटी में छोड़ आए।

जब दिनेश ने मंदिर प्रबंधन से अपना फोन मांगा तो प्रबंधन की ओर से कहा गया कि ये फोन अब भगवान का है। इसलिए ये फोन वापिस नहीं मिल सकता है। उनका कहना है कि दान पेटी दो महीने में एक बार खोली जाती है।

दिनेश ने इस मामले में शिकायत की है। 

मंदिर प्रबंधन ने दिनेश से कहा कि वे अपना सिम ले सकते हैं लेकिन उनको फोन नहीं मिलेगा। दिनेश ने मंदिर प्रबंधन से कहा कि हो सके तो उनका फोन लौटा दिया जाए।

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दिनेश का फोन कैसे गिर गया ये हैरानी की बात है। मुमकिन है कि उन्होंने खुद से फोन डाला हो लेकिन बाद में मन बदल गया।

Web Title: Tamil Nadu Man forgot his iPhone in temple priest said From now on it belongs to God

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे