Viral Video: चिड़ियाघर नहीं घर के बाहर टहल रहा था 'ब्लैक पैंथर', देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: February 17, 2024 11:39 AM2024-02-17T11:39:38+5:302024-02-17T11:56:50+5:30

Viral Video: चिड़ियाघर में यूं तो आपने पैंथर को टहलते हुए देखा होगा। लेकिन, एक काला पैंथर चिड़ियाघर की बजाय घर के बाहर टहलता हुआ दिखाई दिया।

Tamil Nadu ifs Parveen Kaswan nilgiris black panther watch video | Viral Video: चिड़ियाघर नहीं घर के बाहर टहल रहा था 'ब्लैक पैंथर', देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsघर के बाहर टहलता हुआ पाया गया ब्लैक पैंथर आईएफएस परवीन कासवान ने जारी किया वीडियो लोगों ने बताया देश में कौन सी जगहों पर दिखाई देते हैं ब्लैक पैंथर

Viral Video:चिड़ियाघर में यूं तो आपने पैंथर को टहलते हुए देखा होगा। लेकिन, एक काला पैंथर चिड़ियाघर की बजाय घर के बाहर टहलता हुआ दिखाई दिया। काले रंग के इस पैंथर की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि कोई आपसे इस तरह मिलने आए।

उन्होंने आगे लिखा कि यह वीडियो नीलगिरी के एक घर का है। जहां यह काला पैंथर दिखाई दिया। उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि काले रंग के पैंथर और कहां मिल सकता है।

अगस्त माह की वीडियो

सीसीटीवी कैमरे में कैद ब्लैक पैंथर की वीडियो को देखकर पता चलता है कि यह वीडियो पिछले साल अगस्त माह की है। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी के द्वारा 16 फरवरी को एक्स पर साझा किया गया। 25 सेकंड की इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आने लगे हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा का व्यूज मिल चुका है और करीब 300 लोगों ने रिट्वीट किया है। साथ ही 100 से ज्यादा कमेंट आए हैं।

लोगों ने बताया कहां देखने को मिलेगा ब्लैक पैंथर

आईएफएस परवीन कासवान के द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर बताया कि काले रंग के पैंथर महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलावा मध्यप्रदेश में देखने को मिलेंगे। एक यूजर ने मजेदार रिएक्शन देते हुए लिखा कि परवीन कासवान ने पूछा है तो क्या पता यूपीएससी में पूछ लिया जाए। जल्दी से इसका नोट बना लूं।

एक यूजर ने लिखा कि असम, वेस्ट बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरला और तमिलनाडु में ब्लैक पैंथर देखने को मिलते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज से छत पर सोना बंद। ब्लैक पैंथर के सामने हाथी भी सलाम करता है। 

Web Title: Tamil Nadu ifs Parveen Kaswan nilgiris black panther watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे