“आंटी न कहना”- खुद को Aunty बुलाए जाने पर होटल की मालकिन ने लगा दिया बड़ा सा बोर्ड, लिखा 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग मुझे “आंटी” न कहे

By आजाद खान | Published: June 27, 2022 03:04 PM2022-06-27T15:04:48+5:302022-06-27T15:11:01+5:30

इस पोस्ट के साथ फोटो शेयर करने वाले सदस्य ने लिखा है कि उसके “आंटी” कहने पर होटल की मालकिन ने उसका आर्डर तक नहीं लिया था।

Taiwan lady hotel owner put up big board wrote people above 18 years age should not call her Aunty taoyuan facebook group | “आंटी न कहना”- खुद को Aunty बुलाए जाने पर होटल की मालकिन ने लगा दिया बड़ा सा बोर्ड, लिखा 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग मुझे “आंटी” न कहे

“आंटी न कहना”- खुद को Aunty बुलाए जाने पर होटल की मालकिन ने लगा दिया बड़ा सा बोर्ड, लिखा 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग मुझे “आंटी” न कहे

Highlightsताइवान की एक होटल मालकिन ने खुद को “आंटी” नहीं बुलाने को कहा है। इसके लिए उसने बकायदा एक बोर्ड भी लगा दिया है। “आंटी” कहने पर वह एक ग्राहकों का आर्डर तक नहीं ली थी।

Viral News: ताइवान के एक नाश्ते के होटल की मालकिन ने उसे “आंटी” न कहने के लिए दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा दिया है। बताया जा रहा है कि मालकिन यह नहीं चाहती कि उसे कोई “आंटी” कहे, लोगों ने जब उसे “आंटी” कहना छोड़ा नहीं तो वो अन्त में उसने होटल के बार बकायदा बोर्ड ही लगा दिया है। इस बोर्ड का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे फेसबुक के एक ग्रुप द्वारा अपलोड किया गया है। फोटो अपलोड करने वाले ने खुद का अनुभव भी इस तस्वीर के साथ शेयर किया है। 

क्या है इस वायरल खबर का राज  

न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक, ताइवान न्यूज की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक होटल की मालकिन ने खुद को “आंटी” कह कर बुलाने के लिए मना किया है। यह होटल न्यू ताइपे के दक्षिण-पश्चिम में एक शहर ताओयुआन में है जहां पर तरह-तरह का नाश्ता बिकरी होता है। इस पोस्ट को बाओफी कम्यून नामक फेसबुक ग्रुप के एक सदस्य ने शेयर की है। सदस्य ने उस होटल का खुद का अनुभव भी शेयर किया है। 

पोस्ट में सदस्य ने लिखा है कि मालकिन ने “आंटी” न कहने के लिए बकायदा एक साइन बोर्ड चिपका दिया है। इस बोर्ड पर लिखा है, “खाने के ऑर्डर की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए, 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मनुष्य, कृपया मालिक को आंटी न कहें।” आपको बता दें कि इस बोर्ड पर होटल की मालकिन का फोटो भी लगा हुआ है। 

सदस्य ने बताया खुद का अनुभव

सदस्य ने पोस्ट में आगे लिखा है कि उसने भी होटल में जाकर खाना आर्डर किया था और उसने भी गलती से मालकिन को “आंटी” कह दिया था। उसने आर्डर में कहा, “आंटी, मुझे प्याज के साथ स्मोक्ड चिकन का एक मोटा टुकड़ा और एक गिलास ठंडा दूध चाहिए।” सदस्य ने बताया कि उसके मुंह से “आंटी” शब्द सुनकर मालकिन ने उसे नजरअन्दाज कर दिया और उसका आर्डर नहीं लिया। 

इस बीच एक दूसरे ग्राहक ने इस सदस्य को इशारा करते हुए बोर्ड की ओर दिखाया जिसमें होटल मालकिन को “आंटी” न कहने के लिए कहा गया था। इसके बाद सदस्य ने मालकिन को “सुंदर महिला बॉस” कहा जिसके बाद उसका आर्डर लिया गया। 

इस पर मालकिन ने सदस्य को जवाब देते हुए कहा कि यह बोर्ड आप जैसे लोगों के लिए ही बनाया गया है। इस घटना के बाद सदस्य ने फेसबुक ग्रप पर फोटो शेयर किया और अपना एक्सपीरिंस भी साझा किया। 
 

Web Title: Taiwan lady hotel owner put up big board wrote people above 18 years age should not call her Aunty taoyuan facebook group

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे