शोएब मलिक को पाकिस्तानी टीवी चैनल ने दिया ऐसा ट्रिब्यूट, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 10, 2021 17:12 IST2021-10-10T17:10:50+5:302021-10-10T17:12:46+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों शोएब मलिक से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक टीवी चैनल ने शोएब मलिक को मजेदार ट्रिब्यूट दिया है, जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं ।

t 20 world cup pakistan sama tv tribute to shoaib malik after his selection goes viral | शोएब मलिक को पाकिस्तानी टीवी चैनल ने दिया ऐसा ट्रिब्यूट, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशोएब मलिक को पाकिस्तानी टीवी ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूटचैनल ने कहा कि दुनिया बदल गई लेकिन एक शख्स नहीं बदला है टी 20 वर्ल्ड कप में शोएब मलिक को शामिल करने पर पाकिस्तान के लोग खफा है

इस्लामाबाद : टी 20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम काफी चर्चे में है । दरअसल टीम में शोएब मकसूद की जगह शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया है । इससे पाकिस्तान के खेल प्रेमी कुछ ही नाराज चल रहे हैं । शोएब मलिक के खराब फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें टीम में शामिल किए जाने से पाकिस्तानी काफी भड़के हुए हैं । सोशल मीडिया पर लोग इसपर तरह-तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं । 

इस बीच, टीम में शोएब मलिक की वापसी पर तंज कसते हुए पाकिस्तान के समा टीवी का एक ट्रिब्यूट प्रोग्राम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । चैनल ने जिस अंदाज में शोएब मलिक पर कार्यक्रम बनाया है, उसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक  नहीं  पाएंगे । यह प्रोग्राम शनिवार शाम को चैनल पर ऑन एयर हुआ था, जिसमें एंकर कह रहा है, ‘यह शख्स जिसने क्रिकेट की दुनिया में 4 दशक देखे हैं । दुनिया बदल गई है, लेकिन एक शख्स है, जो नहीं बदला…वो हैं शोएब मलिक ।’

इस पाकिस्तानी चैनल ने अपने व्यंग्यात्मक रिपोर्ट में बड़े ही विस्तार से बताया कि कैसे परवेज मुशर्रफ के शासन से इमरान खान के शासन में मोबाइल फोन से एंड्रॉइड में बदल गया था, लेकिन एक शख्स जो नहीं बदला है, वह हैं शोएब मलिक । इस शो में कहा गया कि पेट्रोल 15 रुपए से आसमान छूने को है लेकिन एक शख्स नहीं बदला है.. वो है शोएब मलिक । पाकिस्तान का 39 साल का ये क्रिकेटर 1999 से खेल ही रहा है ।

वैसे आपको बता दें कि इससे पहले PCB अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है । रमीज राजा ने कहा है कि एक इन्वेस्टर ने वादा किया है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में हरा देती है, तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है ।
 

Web Title: t 20 world cup pakistan sama tv tribute to shoaib malik after his selection goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे