सूरतः 23 वर्षीय महिला शिक्षिका ने अपने 11-वर्षीय छात्र का अपहरण कर 4 राज्यों की लंबी यात्रा पर निकल पड़े, पुलिस ने 390 किलोमीटर दूर ऐसे धर दबोचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 11:22 IST2025-05-01T11:21:40+5:302025-05-01T11:22:26+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों एक ही इलाके में रहते थे और पिछले दो से तीन वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे।

Surat 23-year-old female teacher kidnapped her 11-year-old student went long journey across 4 states police caught her 390 kilometers away | सूरतः 23 वर्षीय महिला शिक्षिका ने अपने 11-वर्षीय छात्र का अपहरण कर 4 राज्यों की लंबी यात्रा पर निकल पड़े, पुलिस ने 390 किलोमीटर दूर ऐसे धर दबोचा

सांकेतिक फोटो

Highlightsछात्र 25 अप्रैल को लापता हो गया था। छात्र अपनी शिक्षिका के साथ जाते हुए नजर आया। जयपुर जाने से पहले सूरत से दिल्ली आये थे।

सूरतःगुजरात में सूरत की 23-वर्षीय एक महिला शिक्षिका ने कथित तौर पर अपने 11-वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया और दोनों चार राज्यों की लंबी यात्रा पर निकल पड़े। पुलिस ने बुधवार तड़के राजस्थान सीमा के पास से उन्हें गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि छात्र और उसकी ट्यूशन शिक्षिका को उनके परिजनों ने डांटा था, जिससे नाराज़ होकर वे साथ घर छोड़कर निकल पड़े। पुलिस उनके आपसी संबंधों की प्रकृति की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों एक ही इलाके में रहते थे और पिछले दो से तीन वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे।

 

छात्र 25 अप्रैल को लापता हो गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वह छात्र अपनी शिक्षिका के साथ जाते हुए नजर आया। उन्होंने बताया कि दोनों वृंदावन और जयपुर जाने से पहले सूरत से दिल्ली आये थे। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भागीरथ गढ़वी ने कहा, “वे दोनों एक नया स्थान तलाश रहे थे और गुजरात लौट रहे थे, तभी पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक निजी बस में शिक्षिका को ट्रेस किया, जो सूरत से करीब 390 किलोमीटर दूर था। उन्हें बुधवार तड़के पकड़कर सूरत लाया गया।”

लड़के ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई को लेकर डांट खाने के बाद उसने अपने माता-पिता को छोड़ने का फैसला किया, जबकि शिक्षिका ने दावा किया कि काम को लेकर उसे डांटा गया था। पुलिस छात्र की उम्र का सत्यापन कर रही है, क्योंकि उन्हें संदेह है कि वह 11 साल से बड़ा हो सकता है।

पुलिस उनके बीच के संबंध की भी जांच कर रही है। गढ़वी ने बताया कि छात्र के पिता द्वारा शिक्षिका पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने मानव और तकनीकी निगरानी की मदद से शिक्षिका का पता लगाया।

Web Title: Surat 23-year-old female teacher kidnapped her 11-year-old student went long journey across 4 states police caught her 390 kilometers away

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे