ब्रिटेन: मैकडोनाल्ड रेस्तरां में देर तक रह कर खाना खाना शख्स पर पड़ गया भारी, देना पड़ा 8 हजार रुपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: January 27, 2023 04:44 PM2023-01-27T16:44:13+5:302023-01-27T16:54:36+5:30

मामले में जुर्माना लगाए गए शख्स की अगर माने तो उसे इस तरह के किसी नियम की कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में खबर यह भी है कि शख्स को जुर्माने की रकम अदा भी करनी पड़ी है।

Staying late in Britain McDonald restaurant eating food fell heavily Shapour Meftah pay fine 8000 | ब्रिटेन: मैकडोनाल्ड रेस्तरां में देर तक रह कर खाना खाना शख्स पर पड़ गया भारी, देना पड़ा 8 हजार रुपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsब्रिटेन के मैकडोनाल्ड रेस्तरां में एक शख्स का खाना खाना उसको भारी पड़ गया है। देर तक रेस्तरां में बैठे रहने पर शख्स को हजारों का जुर्माना लगाया गया है। इस पर शख्स की भी प्रतिक्रिया सामने आई है और वे इस तरह के किसी भी नियम से खुद को अंजान बताया है।

Viral News: रेस्तरां में ज्यादा देर तक रूकना और वहां खाना खाना एक शख्स पर भारी पड़ गया है और पार्किंग कंपनी के तरफ से उसे हजारों रूपए का जुर्माना देना पड़ा है। जी हां, यह घटना ब्रिटेन में घटी है 
जिसमें इस शख्स का जर्म इतना ही था कि वह तय समय से ज्यादा देर तक अपनी गाड़ी को पार्किंग की जगह पर रख कर रेस्तरां में खाना खा रहा था। 

अपने ऊपर लगे इस जुर्माने पर बोलते हुए शख्स ने बताया कि यहां पर पार्किंग को लेकर ऐसा जुर्माना तय किया गया है, इसकी उसे जानकारी नहीं है। ऐसे में जुर्माना लगने पर शख्स को भारी भरकम जुर्माना देना भी पड़ा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना ब्रिटेन के रहने वाले शापोर मेफटाह के साथ घटी है जब वे केम्ब्रिज के न्यू मार्केट रोड पर मौजूद मैकडोनाल्ड रेस्तरां में आए थे। खबर के मुताबिक, रेस्तरां से जब शख्स अपने घर गया और इसका बिल देखा तो वह दंग रह गया था। 

दरअसल, शख्स पर यह आरोप है कि वह तय समय से ज्यादा समय तक संबधिंत कार पार्किंग की जगह पर आपनी गाड़ी को खड़ा रखा था। ऐसे में ने कार पार्किंग कंपनी ने कानून का उल्लंघन के लिए उसे जुर्माना लगाया है। शख्स पर कंपनी ने 100 यूरो (करीब 8 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया है। 

क्या कहना है शख्स का

मामले में शख्स ने बताया कि वह मैकडोनाल्ड रेस्तरां में अपनी भाई का इंतजार करने के लिए आया था और वह सोचा कि जब वह मैकडोनाल्ड रेस्तरां में है तो कुछ खा ही लें। ऐसे में भाई का इंतजार करने और मैकडोनाल्ड रेस्तरां में खाना खाने से समय का पता नहीं चला और वह 90 मिनट के तय समय से ज्यादा देर तक मैकडोनाल्ड रेस्तरां में रूक गया। इस कारण कार पार्किंग कंपनी ने शख्स पर जुर्माना लगाया है। 

शख्स ने यह भी बताया कि कार पार्किंग कंपनी द्वारा ऐसा कोई नियम भी है, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शख्स को पार्किंग कंपनी द्वारा लगाया गया जुर्माना देना पड़ा है। ऐसे में इस घटना को लेकर मिरर की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि शख्स और पार्किंग कंपनी ने जुर्माने की राशि को रद्द करने के लिए अपील कर दी गई है। 
 

Web Title: Staying late in Britain McDonald restaurant eating food fell heavily Shapour Meftah pay fine 8000

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे