भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मध्य प्रदेश के सतना से सांसद गणेश सिंह अपने एक बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। ये भाषण सांसद गणेश सिंह ने संसद के शीतकालिन सत्र के दौरान दिया। जब लोकसभा में संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2019 पर चर्चा की जा रही थी तब सांसद गणेश सिंह ने बयान दिया कि संस्कृत बोलने से हमारा नर्वस सिस्टम अच्छा रहता है और इससे डाइबिटीज और कोलेस्ट्रोल की समस्या भी नहीं होती है। इसके बाद सांसद गणेश सिंह ने यह भी कहा कि दुनिया की 97 फीसदी भाषाएं संस्कृत से उत्पन्न हुई है। उन्होंने नासा के रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि अगर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाती तो इसमें कोई समस्या नहीं आती। अपहने इन्ही बयानों को लेकर गर सांसद गणेश सिंह ट्रोल होने लगे हैं।
सांसद गणेश सिंह ने संसद में दिए अपने बयान का वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
सांसद गणेश सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं। देखें लोगों की प्रतिक्रिया
बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्याज की बढ़ती कीमतों पर दिए अपने बयान को लेकर ट्रोल हो गईं थी। वहीं सांसद वीरेंद्र सिंह ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छाई मंदी को ट्रैफिक जाम के तर्क से नाकारा था, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।
लोकसभा ने बृहस्पतिवार को देश में संस्कृत के तीन मानद विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार संस्कृत के साथ ही तमिल, तेलुगू, बांग्ला, मलयालम, गुजराती, कन्नड आदि सभी भारतीय भाषाओं को सशक्त करने की पक्षधर है और सभी को मजबूत बनाना चाहती हैं। उन्होंने विपक्ष के कुछ सदस्यों की ओर परोक्ष संदर्भ में कहा कि देश में 22 भारतीय भाषाएं हैं, लेकिन उनमें अंग्रेजी नहीं है।