सपा के प्रवक्ता ने उठाए सवाल, 'मोटा भाई बेकाबू हो गए हैं, मोदी-शाह में बड़ा झूठा कौन प्रतियोगिता चल रही?'
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 24, 2019 13:37 IST2019-12-24T13:37:36+5:302019-12-24T13:37:36+5:30
रविवार को रामलीला मैदान में एक रैली में एनआरसी के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने को अफवाह बताया। लेकिन इसी साल जुलाई में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया था कि डिटेंशन सेंटरों के संबंध में केंद्र ने राज्यों को निर्देश भेजे थे।

सपा के प्रवक्ता ने उठाए सवाल, 'मोटा भाई बेकाबू हो गए हैं, मोदी-शाह में बड़ा झूठा कौन प्रतियोगिता चल रही?'
समाजवादी पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी और स्पोकमेन राजीव राय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जो कि इस समय काफी वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि डिटेंशन सेंटर वाले मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोल रहे हैं।
राजीव राय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "कर्नाटक ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर पहला डिटेंशन सेंटर खोला! प्रधानमंत्री जी तो रामलीला मैदान से बोल रहे थे कि विपक्ष झूठ बोल रहा कोई डिटेंशन सेंटर नही खुल रहा. मोटा भाई शाह बेक़ाबू हो गया है या आप दोनों मे बड़ा झूठा कौन प्रतियोगिता चल रही? @narendramodi"
कर्नाटक ने गृह मन्त्रालय के निर्देश पर पहला डिटेंशन सेंटर खोला! प्रधान मन्त्री जी तो रामलीला मैदान से बोल रहे थे कि विपक्ष झूठ बोल रहा कोई डिटेंशन सेंटर नही खुल रहा.
— Rajeev Rai (@RajeevRai) December 24, 2019
मोटा भाई शाह बेक़ाबू हो गया है या आप दोनों मे बड़ा झूठा कौन प्रतियोगिता चल रही ?@narendramodi pic.twitter.com/WdUtTKzelj
रैली में डिटेंशन सेंटर को बताया था अफवाह
आपको बता दें कि रविवार को रामलीला मैदान में एक रैली में एनआरसी के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने को अफवाह बताया। लेकिन इसी साल जुलाई में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया था कि डिटेंशन सेंटरों के संबंध में केंद्र ने राज्यों को निर्देश भेजे थे।
पीएम मोदी ने रैली में कही थी ये बातें
पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि कांग्रेस और उसके साथी शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे अर्बन नक्सल अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुस्लिमों को डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा। पढ़े-लिखे लोग भी डिटेंशन सेंटर के बारे में पूछ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट देखी- जिसमें मीडिया के लोग पूछ रहे थे कि डिटेंशन सेंटर कहां है, लेकिन किसी को पता नहीं। पढ़ तो लीजिए कि एनआरसी है क्या? अब भी जो भ्रम में हैं, उन्हें कहूंगा कि जो डिटेंशन सेंटर की अफवाहें हैं, वो सब नापाक इरादों से भरी पड़ी हैं। यह झूठ है, झूठ है, झूठ है।
कांग्रेस ने पीएम पर कसा तंज
कांग्रेस ने मोदी के इस बयान पर कहा कि क्या पीएम ये समझते हैं कि लोग उनके झूठ की वास्तविकता जानने के लिए गूगल सर्च भी नहीं कर सकते? कांग्रेस ने यह बात एक ट्वीट में लिखी, जिसमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भारत में डिटेंशन सेंटर होने का जिक्र किया गया था।