बिहार में रोहतास जिले के एसपी तेंदुए से करेंगे पूछताछ, व्हाट्सएप संदेश हो रहा है वायरल
By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2024 18:19 IST2024-02-03T18:18:22+5:302024-02-03T18:19:23+5:30
जब मीडियाकर्मियों ने तेंदुए की मौजूदगी को लेकर एसपी से जानकारी मांगी, तब एसपी ने अपने व्हाट्सएप संदेश में लिखा कि ‘जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा तो उसी से स्वीकारोक्ति बयान लिया जाएगा’ कि वह कहां छुपा हुआ है?

बिहार में रोहतास जिले के एसपी तेंदुए से करेंगे पूछताछ, व्हाट्सएप संदेश हो रहा है वायरल
पटना: बिहार में रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार का एक गैर जिम्मेदाराना वॉट्सएप मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तेंदुआ के पकड़े जाने पर उससे पूछताछ करने की बात बताई है। दरअसल, जिले के डेहरी स्थित लाला कॉलोनी में बीते मंगलवार से एक तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। लेकिन रोहतास पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है। यहां तक कि उसको पकड़ने की दिशा में भी कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में जब मीडियाकर्मियों ने तेंदुए की मौजूदगी को लेकर एसपी से जानकारी मांगी, तब एसपी ने अपने व्हाट्सएप संदेश में लिखा कि ‘जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा तो उसी से स्वीकारोक्ति बयान लिया जाएगा’ कि वह कहां छुपा हुआ है?
ऐसे में एसपी के इस वॉट्सएप मैसेज पर रोहतास पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करने लगी है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम रोहतास जिले के डेहरी स्थित लाला कॉलोनी के एक घर में तेंदुआ घुस गया था। वन विभाग और स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में तेंदुआ 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी नहीं पकड़ा गया और सारे इंतजाम को धत्ता बताकर भाग निकला। मंगलवार की रात के बाद तेंदुआ की मौजूदगी के अलग-अलग लोकेशन बताए जाने लगे।
डालमियानगर के शुगर फैक्ट्री के बाद रोहतास एसपी ने एक संदेश जारी किया जिसमें एक तेंदुए की तस्वीर भी जारी की गई। जिसके माध्यम से बताया गया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया है कि तेंदुआ अकोढीगोला क्षेत्र में खेत खलिहान में घूमता पाया गया है। छत से किसी ने उसकी तस्वीर भी खींची है, जिस तस्वीर को एसपी ने मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया और कहा कि यह तस्वीर संभवत: ग्रामीणों द्वारा खींची गई है एवं पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।
जब इस संबंध में पुष्टि के लिए कुछ मीडियाकर्मी रोहतास के एसपी से सवाल करने लगे तो एसपी ने संदेश भेजकर कहा कि हमसे ज्यादा पुष्टि वह तेंदुआ करेगा, जो भागा भागा फिर रहा है। जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा, तो तेंदुआ के स्वीकारोक्ति बयान के लिए उससे अनुरोध किया जाएगा।