पीएम मोदी का सऊदी अरब में जूता-चप्पल दिखाकर किया गया विरोध, जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 24, 2019 18:19 IST2019-09-24T18:19:17+5:302019-09-24T18:19:17+5:30

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों के हटने के बाद से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर कई तरह के फेक दावे और वीडियो को वायरल किया जा रहा है। 

saudi Arabs people protesting against PM Modi Photoshopped image viral on social media | पीएम मोदी का सऊदी अरब में जूता-चप्पल दिखाकर किया गया विरोध, जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई

पीएम मोदी का सऊदी अरब में जूता-चप्पल दिखाकर किया गया विरोध, जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई

Highlightsसोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर किये जा रहे हैं दावे झूठे हैं। सउदी अरब में पीएम मोदी का विरोध नहीं किया गया। वायरल इमेज फोटोशॉप्ड हैं।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग हाथों में जूता लिए हुए हैं और पीछे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि सऊदी अरब के लोगों ने पीएम मोदी को जूता दिखाकर उनका विरोध किया है। तस्वीर को ज्यादातर लोग फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं। फेसबुक यूजर रूबी खातुन ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ''सऊदी अरब में मोदी के खिलाफ जूते चप्पल के साथ सड़कों पर उतरे लोग, हिंदुस्तान के मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्त्याचार ओर तीन के बहाने शरीयत के साथ छेड़छाड़ की कोशिश के विरोध में मोदी के पोस्टर को दिखाए जूते चप्पल।'' हालांकि इस वीडियो को खातुन ने 25 फरवरी 2018 को पोस्ट किया था। लेकिन फिर से इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है। 

क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई 

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर जो तस्वीर वायरल की जा रही है, वो फोटोशॉप करके बनाई गई है। इंडिया टूडे के मुताबिक, सऊदी अरब में इस तरह का कोई भी विरोध प्रदर्शन पीएम मोदी के खिलाफ नहीं किया गया है। 

वायरल फोटो 

असली फोटो ( 2016 की है) 

इसकी असली तस्वीर 2016 की है। वायरल हो रही तस्वीर को जब आप गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करेंगे तो आपको  14 दिसंबर 2016  वह ट्वीट मिलेगा, जिसमें यह कहा गया है कि कुवैत में रूसी राजदूत के सामने व्लादिमीर पुतिन सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। ट्वीट को @AhmdAlmaimoni की आईडी से ट्वीट किया गया है। 

Web Title: saudi Arabs people protesting against PM Modi Photoshopped image viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे