'यार तेरा चेतक पे' पर सपना चौधरी के ठुमके देख फैंस हुए बेकाबू, छूने की लालसा में 1 की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: November 16, 2018 15:23 IST2018-11-16T15:23:55+5:302018-11-16T15:23:55+5:30

सपना ने ऐसा ठुमका लगाया कि लोगों ने अपना नियंत्रण खो दिया और लोग बेकाबू हो गये। जिले के बछरवारा थाना के भलौर गांव में छठ महोत्सव का आयोजन किया गया था।

sapna choudhary show in bihar yaar tera chetak pe fans out of control one people died | 'यार तेरा चेतक पे' पर सपना चौधरी के ठुमके देख फैंस हुए बेकाबू, छूने की लालसा में 1 की मौत

'यार तेरा चेतक पे' पर सपना चौधरी के ठुमके देख फैंस हुए बेकाबू, छूने की लालसा में 1 की मौत

बिहार के बेगूसराय जिले में सपना चौधरी की दीवानगी ने गुरूवार देर रात जिले में जो कहर बरपाया, उसका अंदाजा वीडियो से लगाया जा सकता है। 'यार तेरा चेतक पे' जब सपना ने लगाए ठुमके, तो लोग बेकाबू हो गये। दरअसल, सपना चौधरी के ठुमकों ने इन दिनों बिहार को अपना दीवाना बना रखा है। सपना के डांस को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों की भीड जमा हो रही है। 

बेगूसराय में सपना के कार्यक्रम में लोग जमकर थिरके। लेकिन सपना ने ऐसा ठुमका लगाया कि लोगों ने अपना नियंत्रण खो दिया और लोग बेकाबू हो गये। जिले के बछरवारा थाना के भलौर गांव में छठ महोत्सव का आयोजन किया गया था। बडे-बडे गायक और डांसर्स के साथ इस बार सपना चौधरी का शो भी रखा गया था। सपना के डांस पर इतनी भीड जुट गई कि हालात "ऑउट ऑफ कंट्रोल" हो गया।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस शुरू होते ही मंच तक पहुंचने और उसे नजदीक से देखने की लालसा को लेकर दर्शकों के बीच भगदड मच गई। भगदड में कई लोग घायल हो गए। जिसमें कुछ की स्थिती अभी भी चिताजनक बनी हुएई है। उसी घायलों में से भगवानपुर थाना क्षेत्र के बदिया गेहूंनी निवासी अशोक पासवान के 20 साल के बेटे सज्जन कुमार की मौत हो गई। इधर, पुलिस ने उक्त युवक की टेंपो पलटने से सडक हादसे में मौत होने का दावा किया है। 

सपना के स्टेज तक पहुंचते ही भीड़ हुई बेकाबू

बताया जाता है कि रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर सपना चौधरी ने मंच पर जैसे ही डांस शुरू किया और अभी ठुमके लगाये हीं थे कि तभी भीड़ अनियंत्रित हो गई। सैकडों दर्शक कार्यक्रम स्थल पर बने पंडाल के ऊपर चढकर डांस देख रहे थे। तभी करीब 300 मीटर लंबा और 150 मीटर चौडा पंडाल अचानक धराशाई हो गया। पंडाल के नीचे बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे। दर्शकों का हुजूम ब्रैकेटिंग तोड़ते हुए मंच की तरफ बढने लगा।

उसी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पडी। स्थिति की नजाकत को समझते हुए आयोजक ने तत्काल कार्यक्रम को स्थगित करवा कर लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने की अपील की। लेकिन भीड अनियंत्रित होने की वजह से लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। कार्यक्रम में तकरीबन ढाई लाख दर्शकों की भीड जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पुलिस ने की लाठी चार्ज

वहीं, कार्यक्रम स्थगित होने के बाद डांसर सपना चौधरी को भी कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने में भारी परेशानियां झेलनी पडी। वहीं पुलिस की लाठियां लोगों को शांत करने के बजाय भगदड को रौद्र रूप देते हुए नजर आईं। कहा जा रहा है कि सपना चौधरी डांस का करने वाली थीं, लिहाजा भारी संख्या में कई जिलों से लोग सपना को देखने यहां पहुंचे थे। जैसे ही सपना मंच पर आईं। लोग बेकाबू हो गए। 

बताया जा रहा है कि सपना का जिले में अलग-अलग जगह दो दिवसीय कार्यक्रम है। हाल ही में कुछ दिन पहले सपना सांसद पप्पू यादव के साथ भी दिखाई दी थी। जिससे उनके बिहार के इस शो में प्रचार प्रसार और राजनीति में उतरने के भी कयास लगाए गए थे। भगदड मचने के बाद किसी ने पुलिस की भी नहीं सुनी और स्थिति काफी भयावाह हो गई। कार्यक्रम में देर रात भगदड मचने के बाद वहां का नजारा काफी दर्दनाक था।

लोग एक पर एक गिर रहे थे। हर कोई पुलिस की लाठी से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान एक की मौत के बाद स्थिति और बिगड गई। लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने माइक के जरिए पंडाल की तरफ जाने के लिए मना किया क्योंकि पंडाल में कुछ लोग दब हुए थे। पुलिस ने अपील किया कि गिरे हुए पंडाल पर चढ कर ना जाएं अंदर कुछ लोग दबे हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने पंडाल की लाइट ऑफ करने की भी अपील की। साथ ही लोगों को ये भी कहा कि आप लोग बैठ जाइये वरना सपना चौधरी अपना डांस पेश नहीं करेगी। लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा था।

Web Title: sapna choudhary show in bihar yaar tera chetak pe fans out of control one people died

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे