ईडी कर रही थी कार्रवाई, उधर शरद पवार के रात्रिभोज में नितिन गडकरी के साथ नजर आए संजय राउत, तस्वीर वायरल

By विनीत कुमार | Updated: April 6, 2022 14:32 IST2022-04-06T14:17:21+5:302022-04-06T14:32:29+5:30

संजय राउत और नितिन गडकरी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। साथ में शरद पवार हैं। दरअसल राउत और गडकरी दिल्ली में शरद पवार की ओर से मंगलवार को आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए थे। इसी दिन राउत की करोड़ों की संपत्ति भी ईडी ने कुर्क की।

Sanjay Raut with Nitin Gadkari at Sharad Pawar dinner party on the day ED attached his properties | ईडी कर रही थी कार्रवाई, उधर शरद पवार के रात्रिभोज में नितिन गडकरी के साथ नजर आए संजय राउत, तस्वीर वायरल

शरद पवार के साथ संजय राउत और नितिन गडकरी (फोटो- एएनआई)

Highlightsशरद पवार की ओर से आयोजित भोज में नजर आए संजय राउत और नितिन गडकरी।तस्वीरें मंगलवार की हैं, इसी दिन ईडी ने संजय राउत से जुड़ी कई संपत्तियां जब्त की थी।

नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने 6 जनपथ आवास पर रात्रभोज का आयोजन किया। इसमें कई सीनियर भाजपा नेता सहित शिवसेना के भी नेता एक साथ शामिल होते नजर आए। दिलचस्प बात ये रही कि ये सबकुछ उस दिन हुआ जब राज्य सभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने जब्त किया।

शरद पवार की ओर से आयोजित इस रात्रिभोज की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पिछले कुछ समय से भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी कई मौकों पर महाराष्ट्र में बढ़ा हुआ नजर आया। ऐसे में महाराष्ट्र में सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। राउत ने भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कार्रवाई प्रतिशोध के तहत की गई है और उनके खिलाफ ईडी के दावे विफल हो जाएंगे। राउत पहले भी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते रहे हैं।

नितिन गडकरी और संजय राउत साथ आए नजर

बहरहाल, इन सब हलचल के बीच महाराष्ट्र के दिल्ली आए विधायकों के एक ग्रुप के लिए आयोजित पवार के रात्रिभोज में केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी सहित राउत की उपस्थिति रोचक रही। इस भोज के मौके पर भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र के विधायक लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। इससे पहले विधायकों ने राउत से उनके आवास पर भी मुलाकात की।

वैसे कुछ नेताओं ने कहा कि इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए पर पवार के आवास पर रात्रिभोज में गडकरी और राउत की उपस्थिति जरूर चर्चा में रही।

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियां पालघर और ठाणे में भूखंड के रूप में हैं, जिनपर गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण एम राउत का कब्जा है। इसके अलावा मुंबई के दादर में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत का एक फ्लैट है और अलीबाग के किहिम बीच पर आठ भूखंड हैं जो वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर की संयुक्त मिल्कियत है। स्वप्ना पाटकर सुजीत पाटकर की पत्नी हैं। ईडी के मुताबिक, सुजीत पाटकर शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत के करीबी सहयोगी हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Sanjay Raut with Nitin Gadkari at Sharad Pawar dinner party on the day ED attached his properties

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे