'शाहीन बाग वालों ध्यान से इस वीडियो को देखो', कश्मीरी पंडितों का वीडियो शेयर कर ट्रोल हुए संबित पात्रा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2020 15:35 IST2020-01-21T15:35:34+5:302020-01-21T15:35:34+5:30
कई मीडिय रिपोर्ट ने दावा किया है कि दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को धरने पर बैठने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर ट्विटर पर कई हैशटैग भी चले थे।

'शाहीन बाग वालों ध्यान से इस वीडियो को देखो', कश्मीरी पंडितों का वीडियो शेयर कर ट्रोल हुए संबित पात्रा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। सीएए को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन पर संबित पात्रा निशना साधने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह खुद ही ट्रोल हो गए। वीडियो को शेयर कर संबित पात्रा ने लिखा, ''शाहीन बाग वालों जरा ध्यान से इस वीडिो को देखो और हिम्मत है तो एक बार “Islamist Terrorism हाय हाय” के नारे बुलंद करो। आज जरा 'हम भी देखेंगे' कि आप, वो 500-500 रुपए में आए लोग और ये रुपए बांटने वालों में इतनी हिम्मत है की नहीं!!'
असल में संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसको लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो 1990 में कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरंसहार का है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे घाटी में आतंकवादियों ने 24 हिंदुओं की हत्या की थी। वीडियो में अपनों की मौत पर रोते कश्मीरी पंडित दिखाई दे रहे हैं।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
आज जरा सबको बतादो @sambitswaraj
— Azad (@InquilabAzad) January 20, 2020
19 January , 1990 को VP Singh प्रधान मंत्री थे ।
और उनकी सरकार को BJP समर्थन दे रही थी ।
Jagmohan J&K के Governor थे ।
Jagmohan आपकी पार्टी के हैं ।
कश्मीर पंडितों को आपने सुरक्षा नही दी और उन्हें कश्मीर से भागने के लिए मजबूर किया
Sambit ye vote bank ka natak band kar inko insaaf dilao Tab BJP ki supported sarkar thi kuch rakt ke chinten adwani vajpai per bhi hai kyon chup rahe khoon kholta hai mera neta kis haad tak gir jjate hai hinduon ke ek ker ke sabki lenge
— Main Siya Raam Vanshaj (@ashusharma777) January 20, 2020
अरे चाटुकार तथाकथित फर्जी राष्ट्रवादी कब तक झूठ का सहारा लेकर झूठी अफवाह फैलाते रहेगा
— Ravi mathur (@ravimathur000) January 20, 2020
Sir, now these Pak suportd Islamic secularists,wl shout tht, by showing their deadly heinous deeds, u r instigating public.
— Spirit of India.Bengalurian (@bgl_chowkidar) January 20, 2020
Actualy tht's y they buy these media mafia,wid money to supprs these crimes against #Hindus
Actually, media shld also b held resposbl & shld b prosecutd.
Des bhakt or modi bhakt me antar hota he modi bhakt 500 me aate he Des bhakt des bachane aate agar tum desh bachchana chahte ho to tum bhi jaoo sahin bag me Jo is aandolan me sath nahi dega vo Des drohi kehlaya jayega jeki sambhit Patra he des drohi
— asu (@mehudeshbhakt) January 20, 2020
कथित डॉक्टर संबित। अगर ये ₹500-500 में आये लोग होते तो कबका आपकी पार्टी इन्हें खरीद चुकी होती।
— Shaheen Bagh (@ibnul_hassan1) January 20, 2020
भाई आपकी करोडों में विद्यायक खरीदने की औकात है तो फिर ये 500-500 देना आपके लिए क्या बड़ी बात है।
पहले खरीदने की कोशिश करो न हो सके तो फिर डराओ धमकाओ। ये आपका चाल चेहरा और चरित्र हौ
कल शाहीन बाग में कश्मीरी पंडितों को वापिस कश्मीर के समर्थन में प्रदर्शन था, उन्हें वापिस बसाने की अपील की गई थी मोदी सरकार से की CAA में बाहर देश के पीड़ितों से पहले 1990 के VP singh सरकार समय के पीड़ित KP को बसाया जाए?
— SomeOneIsGreat (@someoneisgreat) January 20, 2020
आप गए नहीं? ओह्ह आप सिर्फ इनके नाम पर राजनीतिक रोटी सेकते हो
बता दें कि देश में पिछले महीने से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह से साफ कर दिया है कि सीएए पर लाया गया कानून वापस नहीं लिया जाएगा।
