लाइव न्यूज़ :

स्टूडियो में न्यूज पढ़ रही एंकर को टैंक से उड़ाया! रूस-यूक्रेन युद्ध की कवरेज का ये अंदाज हुआ वायरल, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2022 12:37 IST

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर भारत समेत दुनिया भर के मीडिया की नजरें हैं। इस बीच भारतीय टेलीविजन चैनल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। समाचार की प्रस्तुति के दौरान का ग्राफिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Open in App

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। दोनों ओर से दावे किए जा रहे हैं। अमेरिका सहित नाटो देशों की ओर सेना को नहीं भेजने के फैसले ने यूक्रेन को मुश्किल में फंसा दिया है। हालांकि, जर्मनी सहित फ्रांस आदि पश्चिम देशों ने हथियार और अन्य साजो-सामान यूक्रेन की मदद के लिए भेजने का ऐलान किया है। इस बीच रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच चुकी है।

पूरी दुनिया की इस जंग पर नजर है। भारत सहित दुनिया भर की मीडिया इसे कवर कर रही है। ये युद्ध इसलिए भी बेहद खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि इसका पैमाना अगर बढ़ता है और अन्य देश इसमें शामिल होते हैं तो ये वर्ल्ड वार की शक्ल ले सकता है। 

इन सबके बीच एक भारतीय टीवी चैनल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एंकर के न्यूज पढ़ने के दौरान जिस तरह ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर भी इस वीडियो को कुछ यूजर्स ने शेयर किया है और कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। आप भी इन कमेंट्स को देखिए।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में चल रही लड़ाई में कम से कम 240 आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है जिनमें से कम से कम 64 लोगों की मौत गुरुवार को हुई। हालांकि, उसका मानना है कि ‘वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है’ क्योंकि मारे गए लोगों की कई खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय के लिए बने कार्यालय (ओसीएचए) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय से शनिवार देर रात आंकड़ा जारी किया। यह कार्यालय किसी संघर्ष में मारे गए लोगों की पुष्टि के लिए सख्त सत्यापन प्रक्रियाओं का पालन करता है। 

ओसीएचए ने यह भी कहा कि असैन्य ढांचों को नुकसान पहुंचने से हजारों लोग बिजली या पानी की सुविधाओं से वंचित हो गए हैं और इससे यूक्रेन में खासतौर से उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में मानवीय संकट की स्थिति पैदा हो गयी है।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी