VIDEO: चलती बाइक पर जानलेवा रोमांस, लड़की को गोद में बैठाकर दौड़ाई मोटरसाइकिल
By संदीप दाहिमा | Updated: July 29, 2025 20:26 IST2025-07-29T20:26:17+5:302025-07-29T20:26:25+5:30
Romance on Moving Bike: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर आगे बैठाकर बाइक दौड़ा रहा है।

VIDEO: चलती बाइक पर जानलेवा रोमांस, लड़की को गोद में बैठाकर दौड़ाई मोटरसाइकिल
Romance on Moving Bike: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर आगे बैठाकर बाइक दौड़ा रहा है। बीच सड़क पर बिना हेलमेट के ये शख्स अपनी जान तो खतरे में डाल ही रहा है साथ में और लोगों की जान को खतरे में डाला है। प्रेमिका को बाइक की टंकी पर लेटाकर ये शख्स रोमांस करता नजर आ रहा है, ये घटना पुणे के सातारा से शिंदे वाडी कात्रज टनल के पास की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग इनपर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी कई लोग ऐसा स्टंट कर चुके है और पुलिस ने इसके लिए उनका मोटा चालन भी किया है।
लोगों का रील का खुमार खत्म ही नहीं हो रहा है, देखिए किस तरह से यह कपल बाइक पर जानलेवा रोमांस कर रहे हैं।
— Priya singh (@priyarajputlive) July 28, 2025
वायरल वीडियो पुणे का बताया जा रहा pic.twitter.com/qdTVIA7l6B