राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजप्रताप ने कलम बेच रही बच्ची को दिया 50000 रुपए का मोबाइल, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: December 5, 2021 06:41 PM2021-12-05T18:41:15+5:302021-12-05T18:43:56+5:30

बच्ची को 50 हजार रुपए का महंगा आई फोन खरीद कर दे दिया. फोन खरीदकर देने के बाद तेजप्रताप ने उससे कहा कि फोन पर खूब मन लगाकर पढ़ाई करना. गेम कम खेलना.

rjd chief lalu yadav son tej pratap yadav gifted apple phone 50000 rupees girl shared picture see pics video | राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजप्रताप ने कलम बेच रही बच्ची को दिया 50000 रुपए का मोबाइल, देखें वीडियो

एप्पल कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल खरीदकर उसे गिफ्ट कर दिया.

Highlightsवीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. शनिवार की रात तेजप्रताप का काफिला रास्ते से गुजर रहा था. गाड़ी में बैठाकर पास की मोबाइल दुकान पर ले गए.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे राजद विधायक तेजप्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए चर्चित रहे हैं. तेजप्रताप कई मुद्दों पर खुलकर पार्टी प्रमुख तक का विरोध करने से भी बाज नहीं आते हैं. इसी कड़ी में शनिवार की रात राजधानी पटना में तेजप्रताप का ऐसा ही एक अनोखा अंदाज देखने को मिला जो चर्चा का विषय बन गया है.

उन्होंने एक बच्ची को 50 हजार रुपए का महंगा आई फोन खरीद कर दे दिया. फोन खरीदकर देने के बाद तेजप्रताप ने उससे कहा कि फोन पर खूब मन लगाकर पढ़ाई करना. गेम कम खेलना. बच्ची के साथ बातचीत के वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं बच्ची ने बताया कि उसे नहीं पता था कि उसे आईफोन देने वाले कौन हैं.

दरअसल, जिस लडकी को तेजप्रताप ने आई फोन खरीद कर दिया वह पटना की सड़कों पर घूमकर कलम बेचने वाली एक गरीब लडकी है. बताया जाता है कि शनिवार की रात तेजप्रताप का काफिला रास्ते से गुजर रहा था. तभी उन्होंने फुटपाथ पर एक बच्ची को कलम बेचते हुए देखा. उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाकर बच्ची के सारे पेन खरीद लिये और उसे गाड़ी में बैठाकर पास की मोबाइल दुकान पर ले गए.

वहां पर एप्पल कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल खरीदकर उसे गिफ्ट कर दिया. उन्होंने बच्ची को आईफोन के बारे में भी बताया और उसे मन लगाकर पढाई करने को कहा. बच्ची ने उन्हें बताया कि उसके पापा ऑटो चलाते हैं. वह स्कूल नहीं जाती है, लेकिन ट्यूशन पढती है. तेजप्रताप ने उससे गेम(खेल) के बारे में बात की.

वे उसे अपना नंबर देने लगे तो मासूम ने कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं है. इसके बाद वे उसे लेकर मोबाइल दुकान पर पहुंचे, तेजप्रताप ने बच्‍ची को कहा कि वह मोबाइल का इस्‍तेमाल आनलाइन क्‍लास के लिए करे. उसे कहा कि अब वह सड़क पर घूमकर पेन बेचने की बजाय अपनी पढाई पर ध्‍यान दे.

तेजप्रताप ने बच्ची को अपना मोबाइल नंबर भी दिया है. इसके अलावा आई फोन कैसे इस्तेमाल करते हैं और कैसे चार्ज होता है इसकी जानकारी दी. यहां बता दें कि तीन महीने पहले तेजप्रताप ने स्लम के चार बच्चों को अपने घर बुला लिया था और उनसे बातें की थीं. वहीं 2018 में उन्होंने अपना 29वां जन्मदिन दलित बच्चों के साथ मनाया था.

Web Title: rjd chief lalu yadav son tej pratap yadav gifted apple phone 50000 rupees girl shared picture see pics video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे