गणतंत्र दिवस 2018: व्हाट्सएप पर अपने करीबियों को भेजें देश के नाम ये बधाई संदेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 25, 2018 17:43 IST2018-01-25T17:40:23+5:302018-01-25T17:43:01+5:30

26 जनवरी 1950 के दिन भारत सरकार अधिनियम (1935) की जगह पर हमारा संविधान लागू किया था।

republic day 2018 whatsapp wishes and messages | गणतंत्र दिवस 2018: व्हाट्सएप पर अपने करीबियों को भेजें देश के नाम ये बधाई संदेश

गणतंत्र दिवस 2018: व्हाट्सएप पर अपने करीबियों को भेजें देश के नाम ये बधाई संदेश

इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी के मौके पर जब चारों ओर बजता बिगूल, कदम ताल मिलाते सैनिकों की आवाज जब हमारे कानों में सुनाई देती है तो हमारे अंदर से यही आवाज निकलती है भारत माता कि जय... भारत माता की जय, तब शायद हमें देशभक्ति का अनुभव होता है। इस दिन हमारे देश की संविधान का निर्माण हुआ था।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने सारे करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ संदेश आपके लिए हैं जो आप अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं। 

 ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे।
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

संस्कार, संस्कृति और शान मिले;
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले;
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर;
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर ,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी ,
हमारा वतन तो लाखों में एक है ,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशी नसीबी 
मिली जिंदगी इस चमन में भुला ना
सके कोई इसकी खुश्बू सातों जनम में
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*

दुनिया के नक्शे पर भारत ने हासिल किया है एक गौरवमयी स्थान
आइए भारत की नई बुलंदियों का जश्न मनाएं
*गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं*
 

Web Title: republic day 2018 whatsapp wishes and messages

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे